वाराणसी, भदैनी मिरर। साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री साई पल्लवी अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचीं। यहां उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में भाग लिया। वैदिक विधि से मां गंगा का पूजन-अर्चन करने के बाद उन्होंने मंत्रमुग्ध होकर भगवती गंगा की आरती देखी।
आरती के दौरान नजर आईं भावुक
आरती के दौरान साई पल्लवी कभी ताली बजाते हुए तो कभी हाथ जोड़कर नमन करते हुए नजर आईं। उनकी उपस्थिति ने घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया।
गंगा सेवा निधि ने किया सम्मानित
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा और कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने साई पल्लवी और उनकी मां का अंगवस्त्र, रुद्राक्ष माला और प्रसाद देकर सम्मान किया। इस दौरान साई पल्लवी ने गंगा सेवा निधि की विजिटर बुक में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने लिखा, “आज मां गंगा की आरती के दौरान हमें काशी में ईश्वर के होने का अनुभव हुआ। यह क्षण मेरे जीवन के सबसे यादगार लम्हों में से एक रहेगा।”
साई पल्लवी ने आरती के बाद घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। करीब एक घंटे से अधिक समय तक वह दशाश्वमेध घाट पर रहीं और इस अनुभव को पूरी तरह जिया।