Home यूपी कानपुर IIT की रेप पीड़ित छात्रा का पुलिस ने दर्ज किया बयान, PPS अफसर मोहसिन ने दिखाया था शादी और US में बसने का सपना

कानपुर IIT की रेप पीड़ित छात्रा का पुलिस ने दर्ज किया बयान, PPS अफसर मोहसिन ने दिखाया था शादी और US में बसने का सपना

by Ankita Yadav
0 comments

कानपुर: IIT कानपुर की एक पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण, धोखा और झूठ बोलने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि मोहसिन ने उसे शादी का झांसा देकर मानसिक और भावनात्मक शोषण किया। शुक्रवार को पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया और मेडिकल जांच कराई।

Ad Image
Ad Image

छात्रा का आरोप: “झूठ पर झूठ बोलता रहा मोहसिन”

पीड़िता ने कहा, “मोहसिन मुझसे पत्नी को तलाक देने की बात करता था, लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ घूमता था। मैंने उसे कई बार माफी मांगने और सच कुबूल करने का मौका दिया, लेकिन उसने उल्टा मुझे पागल करार दिया। जब मैंने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही, तो वह रोने लगा और मुझसे मिलने आया, लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला।”

Ad Image

शादी और US में बसने का वादा किया था”

Ad Image

पीड़िता के अनुसार, मोहसिन ने उसे प्रपोज किया था और साथ में अमेरिका में बसने की योजना बनाई थी। “उसका ख्याल रखने वाला स्वभाव मुझे आकर्षित करता था। मैंने उसकी बेटी को भी मां की तरह चाहा। अब महसूस होता है कि वह सब झूठ था। मैं अकेले ही US जाकर नई जिंदगी शुरू करूंगी।”

Ad Image
Ad Image

फर्जी पहचान का भी लगाया आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि मोहसिन ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया, जबकि वह पीपीएस अधिकारी है। उसने कहा, “उसने हर स्तर पर मुझे गुमराह किया। मैं उसे सजा दिलाकर रहूंगी। मेरे पास हमारी बातचीत के सैकड़ों ऑडियो-वीडियो सबूत हैं।”

Ad Image
Ad Image

पुलिस जांच और साक्ष्य जुटाने का प्रयास

पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने शुक्रवार को सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए। एडीसीपी अर्चना सिंह ने IIT परिसर में छात्रा का बयान दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता अवसाद में है और ज्यादा बात करने की स्थिति में नहीं है। जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाएंगे।

Ad Image

पांच दिन पहले की थी शिकायत, मिला था प्रबंधन का सहयोग

पीड़िता ने बताया कि उसने पांच दिन पहले IIT प्रशासन से शिकायत की थी। मोहसिन ने पहले उसे मैनेज करने की कोशिश की, लेकिन डायरेक्टर से बातचीत के दौरान मामला बिगड़ गया।

धार्मिक एंगल पर भी हो रही जांच

पुलिस धर्म के आधार पर संभावित साजिश की एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

“जितनी गलती की है, उतनी सजा मिले”

छात्रा ने कहा, “मुझे कोर्ट पर भरोसा है। जितनी गलती मोहसिन ने की है, उसे उतनी ही सजा मिले। मैं लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहती हूं ताकि सच्चाई सबके सामने आए।”

ACP मोहसिन की सफाई और आरोपों का खंडन

मोहसिन ने छात्रा के आरोपों को खारिज करते हुए उसे “साइको” करार दिया है। उन्होंने पुलिस से कहा कि छात्रा झूठे आरोप लगा रही है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment