वाराणसी, भदैनी मिरर। सुजाबाद (वाराणसी) में 8 वर्षीया बच्ची का अर्धनग्न अवस्था में बंद बोरे में मिले शव मामले में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. दाहिने टांग में गोली लगने से घायल पड़ोसी आरोपी इरशाद को अस्पताल भेजा गया है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद है घटना
डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. घटना के बाद से रामनगर और एसओजी टीम लगी थी. माहिरा के घर से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक के करीब 50 से ऊपर सीसीटीवी फुटेज देखे गए. जिसमें आरोपी की पहचान पड़ोसी इरशाद के रूप में हुई है. माहिरा जब घर से समान लेने के लिए निकली तो पड़ोसी इरशाद ने उसे अपने घर में खींच लिया.
सिर कूचकर की हत्या
डीसीपी ने बताया कि महज 5 से 6 मिनट के भीतर ही दुष्कर्म में असफल इरशाद माहिरा की हत्या ईंट से सिर कूचकर कर दी और बोरे में भरकर उसके शव को प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री में फेंक आया. रास्ते के सभी सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए गए है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के रुप में हम लोग अपनी विवेचना में शामिल करेंगे.
डीसीपी के मुताबिक, रामनगर, एसओजी और सर्विलांस की टीम घटना के खुलासे में लगी थी. रामनगर में ही आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में इरशाद के टांग में गोली मार दी. पुलिस को उसके पास से असलहा भी मिले है.