Home Uncategorized विश्वप्रसिद्ध तुलसी घाट की नागनथैया लीला आज, छह घंटे तक अस्सी से शिवाला के बीच वाहनों के आवाजाही पर रहेगी रोक

विश्वप्रसिद्ध तुलसी घाट की नागनथैया लीला आज, छह घंटे तक अस्सी से शिवाला के बीच वाहनों के आवाजाही पर रहेगी रोक

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्वप्रसिद्ध तुलसी घाट की नागनथैया लीला का मंचन मंगलवार की शाम को होगा. पांच मिनट की लीला को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ घाट पर उमड़ती है. भीड़ को देखते हुए मंगलवार की दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक अस्सी से शिवाला के बीच वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तुलसी घाट और उसके इर्द- गिर्द के घाटों पर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के नेतृत्व में छह राजपत्रित अधिकारी और 400 महिला पुरुष पुलिसकर्मी के अलावा गंगा में जल पुलिस व 11 एनडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे.

काशी के लक्खा मेले में शुमार तुलसी घाट की नागनथैया की लीला अपराह्न तीन बजे से शुरू होगी. लीला का मंचन शाम पांच बजे खत्म होगा. लीला देखने के लिए उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात संबंधी चाकचौबंद व्यवस्था की गई है. एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा ने बताया कि जेबकतरों, उचक्कों और शोहदों की निगरानी के लिए सादे कपड़ों में महिला- पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. नावों पर क्षमता से अधिक यात्रियों को सवार नहीं होने दिया जाएगा. दोपहर 12 बजे से लीला खत्म होने तक अस्सी से शिवाला इलाके के बीच वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी. आमजन से अनुरोध है कि वह आवाजाही के लिए लंका से रवींद्रपुरी या लंका से दुर्गाकुंड-गुरुधाम मार्ग का इस्तेमाल करें.

इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. घाटों और सड़कों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जो सभी संदिग्धों पर नजर रखेंगे. श्रद्धालुओं से पुलिस ने अनुरोध किया है कि डायवर्जन का पालन करें और पुलिस द्वारा बताए गए रास्तों से ही आवागमन करें. अन्यथा परेशानी हो सकती है.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment