वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। सिगरा थाना पुलिस ने 15000 किलोग्राम प्रतिबंधित मांझा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है। इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
बीते 3 जनवरी को सिगरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरिनगर कॉलोनी और माताकुंड ललापुरा में छापेमारी की। पहली छापेमारी में हरिनगर कॉलोनी स्थित गोदाम से 20 क्विंटल मांझा और दूसरी छापेमारी में माताकुंड ललापुरा में स्थित एक अन्य गोदाम से 130 क्विंटल प्रतिबंधित मांझा बरामद किया गया। कुल 15000 किलोग्राम प्रतिबंधित मांझे की बरामदगी हुई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम जितेंद्र कुशवाहा (31 वर्ष), निवासी हरिनगर कॉलोनी, चंदुआ छित्तुपुर, कुंदन कुशवाहा (23 वर्ष) निवासी हरिनगर कॉलोनी, चंदुआ छित्तुपुर, मोहम्मद आजम (28 वर्ष), निवासी माताकुंड, लल्लापुरा, मोहम्मद अफजल (33 वर्ष), निवासी माताकुंड, लल्लापुरा है।
इस मामले में सिगरा थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा किया जा सके।
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उप निरीक्षक इंद्रकांत मिश्रा, सब इंस्पेक्टर उ.नि. प्रेमलाल सिंह, सब इंस्पेक्टर पंकज पांडेय, महिला सब इंस्पेक्टर काजोल सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र दीक्षित, कॉन्स्टेबल मनोज मौर्या, कॉन्स्टेबल जटाशंकर पांडेय, कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल अखिलेश गिनी, कॉन्स्टेबल चिंताहरण तिवारी, कॉन्स्टेबल अमित यादव, महिला कॉन्स्टेबल पूजा कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल मृत्युंजय सिंह ने अहम भूमिका निभाई।