Home राष्ट्रीय पत्रकार मुकेश चंद्राकार का पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह, SIT ने मुख्य आरोपी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार

पत्रकार मुकेश चंद्राकार का पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह, SIT ने मुख्य आरोपी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार

by Bhadaini Mirror
0 comments

दिल्ली, भदैनी मिरर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि पत्रकार को तड़पा तड़पा कर मारा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर भी दंग है, उनका कहना है कि 12 साल के डॉक्टरी पेशा में ऐसी हत्या उन्होंने कभी नहीं देखी. उधर एसआईटी ने घटना के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकार को हैदराबाद से उसके ड्राइवर के घर से गिरफ्तार किया है. मुकेश और सुरेश दोनों रिश्तेदार बताए गए है.

Ad Image
Ad Image

ठेकेदार सुरेश चंद्राकार द्वारा बनवाए जा रहे एक सड़क के गुणवत्ताहीन होने की खबर मुकेश ने की थी. भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद सुरेश ने उसकी हत्या करवा दी. मुकेश 1 जनवरी को रहस्यमयी ढंग से गायब हुए और 3 जनवरी को सुरेश के डंपिंग यार्ड के सेप्टिक टैंक में उनका शव तैरता मिला. सुरेश ने सैप्टिक टैंक में शव डालकर ढलवा दिया था. पत्रकारों के आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया तब से सुरेश की तलाश चल रही थी.

Ad Image
Ad Image

यह है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में

Ad Image
Ad Image
Ad Image

मुकेश का शव देखने वाले पुलिसकर्मियों ने बताया था कि उनके सिर पर चोट के निशान है, लेकिन किसी ने यह अंदाजा नहीं लगाया था कि उनकी इतनी बेरहमी से हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मुकेश के लीवर के 4 टुकड़े हो गए थे. उनकी 5 पसलियां टूटी थीं. सिर में 15 फ्रैक्चर था, हार्ट फटा था और गर्दन टूटी मिली थी. डॉक्टरों ने कहा कि 12 वर्ष के करियर में ऐसी हत्या नहीं देखी.

Ad Image
Ad Image

ड्राइवर के घर छिपा था सुरेश

Ad Image

करीब 200 सीसीटीवी फुटेज और 300 मोबाइल नंबर को ट्रैक करने के बाद एसआईटी ने रविवार रात सुरेश चंद्राकार को हैदराबाद से उसके ड्राइवर के घर से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने सुरेश के चार बैंक खाते को फ्रिज करवा दिया है. उसकी पत्नी को कांकेर जिले से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आक्रोश को देखते हुए सुरेश के गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन यार्ड को भी ध्वस्त कर दिया गया था.

Social Share

You may also like

Leave a Comment