Home वाराणसी पतंग उड़ाते समय जल निगम की पानी टंकी में गिरा 11 वर्षीय बच्चा, मौत

पतंग उड़ाते समय जल निगम की पानी टंकी में गिरा 11 वर्षीय बच्चा, मौत

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊं चुंगी के पास जल निगम की पानी टंकी में गिरने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा जल निगम कार्यालय की छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी टंकी का ढक्कन खुला था। उसका पैर फिसलने के बाद वह 2000 लीटर क्षमता वाली टंकी में गिर गया।

Ad Image
Ad Image

बच्चों के शोर से परिजनों को जानकारी मिली

हादसे के बाद, बच्चों के शोर को सुनकर बच्चे के परिजन कार्यालय की छत पर पहुंचे और टंकी में कूदकर बच्चे को बाहर निकाला। बच्चा बेसुध था, और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा आदमपुर के भदऊ चुंगी इलाके में सोमवार को हुआ।

Ad Image

पतंग उड़ाने के दौरान पैर फिसलने से हादसा

Ad Image

सोमवार को कुछ बच्चे एक जगह इकट्ठा होकर पतंग उड़ा रहे थे। आसमान में पतंग को आगे बढ़ाने की होड़ थी, और इनमें से एक बच्चा बाबू था, जिसकी पतंग कट गई। वह तेजी से मांझा लपेटने में व्यस्त था और इस दौरान वह छत के किनारे पहुंच गया। उसका पैर फिसला और वह टंकी में गिर गया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

हादसे के समय वहीं मौजूद चंदू ने बताया कि “बाबू पतंग उड़ा रहा था और मैं उसे चेतावनी दे रहा था कि पीछे देखो। फिर अचानक वह टंकी में गिर गया। टंकी बहुत गहरी थी, और हम उसे नहीं निकाल सके। हमने शोर मचाया और उसके परिवार को सूचना दी। फिर वे लोग आए और सीढ़ी लगाकर बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।”

Ad Image
Ad Image

टंकी के ढक्कन की हालत पर सवाल

आदमपुर पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही जांच शुरू की। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जल निगम की टंकी का ढक्कन टूटा हुआ था, जिसकी कई बार शिकायत की गई थी। यह टंकी आदमपुर वार्ड में जल आपूर्ति का प्रमुख स्रोत है।

Ad Image

जल निगम ऑपरेटर का बयान

इस हादसे के बाद पंप ऑपरेटर अंकुश कुमार ने कहा, “जल निगम की टंकी पर बच्चे अक्सर चढ़ते हैं और पतंग उड़ाते हैं। हम उन्हें मना करते हैं, लेकिन वे सुनते नहीं हैं। ऐसे में रोजाना बच्चों का इस छत पर आना-जाना जारी रहता है, और आज भी हादसा हो गया।”

जानकारी के अनुसार, बच्चा पतंग उड़ाते समय संतुलन खोकर पानी टंकी में जा गिरा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बच्चे को टंकी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबर अपडेट की जा रही है…

Social Share

You may also like

Leave a Comment