वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊं चुंगी के पास जल निगम की पानी टंकी में गिरने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा जल निगम कार्यालय की छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी टंकी का ढक्कन खुला था। उसका पैर फिसलने के बाद वह 2000 लीटर क्षमता वाली टंकी में गिर गया।
बच्चों के शोर से परिजनों को जानकारी मिली
हादसे के बाद, बच्चों के शोर को सुनकर बच्चे के परिजन कार्यालय की छत पर पहुंचे और टंकी में कूदकर बच्चे को बाहर निकाला। बच्चा बेसुध था, और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा आदमपुर के भदऊ चुंगी इलाके में सोमवार को हुआ।
पतंग उड़ाने के दौरान पैर फिसलने से हादसा
सोमवार को कुछ बच्चे एक जगह इकट्ठा होकर पतंग उड़ा रहे थे। आसमान में पतंग को आगे बढ़ाने की होड़ थी, और इनमें से एक बच्चा बाबू था, जिसकी पतंग कट गई। वह तेजी से मांझा लपेटने में व्यस्त था और इस दौरान वह छत के किनारे पहुंच गया। उसका पैर फिसला और वह टंकी में गिर गया।
हादसे के समय वहीं मौजूद चंदू ने बताया कि “बाबू पतंग उड़ा रहा था और मैं उसे चेतावनी दे रहा था कि पीछे देखो। फिर अचानक वह टंकी में गिर गया। टंकी बहुत गहरी थी, और हम उसे नहीं निकाल सके। हमने शोर मचाया और उसके परिवार को सूचना दी। फिर वे लोग आए और सीढ़ी लगाकर बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।”
टंकी के ढक्कन की हालत पर सवाल
आदमपुर पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही जांच शुरू की। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जल निगम की टंकी का ढक्कन टूटा हुआ था, जिसकी कई बार शिकायत की गई थी। यह टंकी आदमपुर वार्ड में जल आपूर्ति का प्रमुख स्रोत है।
जल निगम ऑपरेटर का बयान
इस हादसे के बाद पंप ऑपरेटर अंकुश कुमार ने कहा, “जल निगम की टंकी पर बच्चे अक्सर चढ़ते हैं और पतंग उड़ाते हैं। हम उन्हें मना करते हैं, लेकिन वे सुनते नहीं हैं। ऐसे में रोजाना बच्चों का इस छत पर आना-जाना जारी रहता है, और आज भी हादसा हो गया।”
जानकारी के अनुसार, बच्चा पतंग उड़ाते समय संतुलन खोकर पानी टंकी में जा गिरा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बच्चे को टंकी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खबर अपडेट की जा रही है…