Home वाराणसी नेहरू पार्क में हुआ ‘Banaras गिरी-2.0 का भव्य आयोजन, काशीवासियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

नेहरू पार्क में हुआ ‘Banaras गिरी-2.0 का भव्य आयोजन, काशीवासियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी विकास प्राधिकरण और छावनी परिषद के संयुक्त प्रयास से रविवार को ‘Banaras गिरी-2.0’ का भव्य आयोजन नेहरू पार्क और नेहरू पार्क सर्किल में हुआ। सुबह 7:30 बजे से शुरू होकर 11:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम ने स्वास्थ्य, कल्याण और सामुदायिक भावना को बढ़ावा दिया। ठंड के बावजूद लगभग 1500 लोगों ने इसमें सक्रिय भागीदारी की।

Ad Image
Ad Image

कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के अभिभाषण से हुआ। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए काशी वासियों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने योग सत्र और अखाड़ा प्रदर्शन में भी भाग लिया।

Ad Image

प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों की धूम

Ad Image


कार्यक्रम में जुंबा, कराटे, स्केटिंग, योग, तीरंदाजी, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी वर्कशॉप, और मिट्टी से मूर्ति निर्माण जैसी गतिविधियां हुईं। साथ ही शहनाई वादन, फिटनेस ट्रेजर हंट, डीआईवाई वर्कशॉप, महिला कराटे प्रदर्शन और पिकल बॉल जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी गईं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

छात्र-छात्राओं का उत्साह

छावनी परिषद विद्यालय, सनबीम वरुणा, सनबीम मुगलसराय, जयपुरिया स्कूल, गोपी राधा स्कूल सहित 300 से अधिक छात्रों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में (कक्षा 6-8) से आशी सिंह (सनबीम वरुणा) ने प्रथम, आस्था (सनबीम मुगलसराय) ने द्वितीय और काव्या-रंजीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9-12 से आरोही (सनबीम मुगलसराय) प्रथम, स्वीकृति सिंह (सनबीम वरुणा) द्वितीय और एंजल सिंह (सनबीम वरुणा) तृतीय स्थान पर रहीं।

Ad Image
Ad Image

सामुदायिक सहभागिता और स्वास्थ्य सुविधाएं

छावनी परिषद चिकित्सालय द्वारा मेडिकल हेल्थ चेकअप, दवा वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेडियो पार्टनर रेडियोसिटी, स्पोर्ट्स पार्टनर डिकैथलन, और योगा पार्टनर 108 प्लस जैसे कई साझेदारों ने स्टॉल लगाए।

Ad Image

पुरस्कार वितरण और भविष्य की योजना

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रथम पुरस्कार ₹5000, द्वितीय ₹3000 और तृतीय ₹2000 रखा गया। आयोजन के सफल समापन पर मुख्य अधिशासी अधिकारी सत्यम मोहन ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और जनता का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, वाराणसी विकास प्राधिकरण के वीसी पुलकित गर्ग, एडीजी पियूष मोर्डिया, ब्रिगेडियर अनीर्बान दत्ता, सीडीओ हिमांशु नागपाल, डीसीपी प्रमोद कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।

ठंड के बावजूद भारी उत्साह से भरे लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। आयोजकों ने इसे मासिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित करने की घोषणा की और जल्द ही ‘Banaras गिरी-3.0’ के आयोजन का वादा किया।

Social Share

You may also like

Leave a Comment