Home वाराणसी अजय राय ने मां भद्रकाली मंदिर में चोरी पर यूपी सरकार और प्रशासन को घेरा, कहा- सनातन और हिंदुत्व की बातें तो होती हैं…

अजय राय ने मां भद्रकाली मंदिर में चोरी पर यूपी सरकार और प्रशासन को घेरा, कहा- सनातन और हिंदुत्व की बातें तो होती हैं…

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार रात ग्राम सरावां बड़ागांव स्थित ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में हुई चोरी के बाद यूपी सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। राय मंदिर पहुंचे और घटना स्थल पर जानकारी दी, जिसमें चोरों ने मंदिर की पूजा सामग्री जैसे मां का मुकुट, नथिया, त्रिशूल और आंख चोरी कर ली।

अजय राय ने इस मंदिर की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंदिर महाराज विक्रमादित्य के समय का है और वरुणा और बासुहीं नदियों के संगम पर स्थित है। राय ने आरोप लगाया कि यह घटना यूपी सरकार की विफलता और प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि सरकार हिंदुत्व का दावा करती है, लेकिन मंदिरों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

अजय राय ने आगे बताया कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, इससे पहले भी बनारस में 5 अन्य मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सनातन और हिंदुत्व की बातें तो होती हैं, लेकिन मंदिरों में हो रही चोरी और प्रशासन की चुप्पी से यह सरकार की दोहरी नीति और निकम्मेपन को दिखाता है।

अजय राय के साथ इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश ओझा, श्रीप्रकाश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बचाऊं सिंह शफक, अमित पाठक, सुजीत सिंह, विनय सिंह पिंटू तिवारी, सुजीत, शुभम, आनन्द, दुर्गेश, संजय गुप्ता सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment