Home राष्ट्रीय पटपड़गंज से उम्मीदवार बनने के बाद बोले अवध ओझा, कहा- शिक्षा सेवा ही…

पटपड़गंज से उम्मीदवार बनने के बाद बोले अवध ओझा, कहा- शिक्षा सेवा ही…

by Ankita Yadav
0 comments

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें कई बदलाव किए गए। पार्टी ने पटपड़गंज विधानसभा सीट पर शिक्षाविद अवध ओझा को उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले इस सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते रहे थे।

Ad Image
Ad Image

उम्मीदवार घोषित होने के बाद, अवध ओझा ने अपने बयान में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “शिक्षा सेवा ही मेरा उद्देश्य है। मैं अरविंद केजरीवाल जी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा किया और मुझे मौका दिया। पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया जी का शिक्षा संकल्प जारी रहेगा।”

Ad Image
Ad Image

अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया के शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना की और कहा, “भाई मनीष सिसोदिया जी का शिक्षा के प्रति अतुलनीय योगदान है। उनकी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए मैं अपना सब कुछ समर्पित करने के लिए तैयार हूं।” उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और संजय सिंह का भी धन्यवाद किया, जो संघर्ष और समर्पण की पहचान माने जाते हैं।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment