पति-पत्नी का रिश्ता काफी अनमोल और प्यारा होता है. ये दोनों एक दूसरे के पूरक होते है, गृहस्थ जीवन से लेकर हर कार्यक्षेत्र में दंपति एक दूजे की ढाल बनकर खड़े रहते है. भले ही इनकी विचारधारा एक दूसरे से अलग हो, लेकिन आपसी सामंजस्य बनाकर साथ चलते है. भारतीय राजनीति में भी कुछ पति-पत्नी की जोड़ी ऐसी ही है, जो काफी हिट रही है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही सियासी जोड़ों के बारे में बताएंगे, जो गृहस्थ जीवन में तो साथ है ही, लेकिन राजनीति में भी साथ-साथ दिखाई देते है.
अखिलेश यादव-डिंपल यादव की जोड़ी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव का है. इनकी लव स्टोरी जितनी ही दिलचस्प रही है, इनका राजनीतिक सफर भी उतना ही प्यारा है. इन दोनों की जोड़ी लोगों में काफी लोकप्रिय है. अब इनकी जोड़ी एक साथ लोकसभा में भी दिखाई देगी. दरअसल, कन्नौज से लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा से इस्तीफा दे दिए. अब पत्नी डिंपल यादव के साथ अखिलेश संसद में नरेंद्र मोदी सरकार पर डबल अटैक करते दिखाई देंगे. ऐसे में संसद में अखिलेश-डिंपल की जोड़ी पर सभी की निगाहें होंगी. क्या दोनों की बैठने की जगह भी पास-पास होगी ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा.
बता दें कि, डिंपल यादव इस बार मैनपुरी से चुनाव जीती हैं. 18वीं लोकसभा में पति-पत्नी की देशभर में ये एकमात्र जोड़ी है. इससे पहले 17वीं लोकसभा में भी अखिलेश यादव और डिंपल यादव चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे, लेकिन अलग-अलग समय में. पिछली बार अखिलेश आजमगढ़ से चुनाव जीते लेकिन डिंपल कन्नौज से जीत हासिल नहीं जीत कर सकीं. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव में डिंपल मैनपुरी से जीतकर संसद पहुंची, लेकिन तब तक अखिलेश करहल विधानसभा सीट से निर्वाचित होकर यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन गए थे. इसकी वजह से संसद सदस्यता से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
पप्पू यादव और पत्नी रंजीत रंजन की जोड़ी
वहीं दूसरी जोड़ी बिहार से पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीत रंजन की है. इन दोनों की लव स्टोरी भी काफी रोचक रही है. पप्पू यादव ने रंजीता रंजन से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेले है. तब जाकर उन्हें उनका प्यार हासिल हुआ. दोनों 2004 और 2014 में दो बार एक साथ चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि तब दोनों अलग-अलग पार्टियों में थे. इस बार भी पप्पू यादव पूर्णिया लोगकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. वहीं उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस से राज्यसभा की सांसद हैं. पप्पू-रंजीत की जोड़ी इस बार भी संसद में है, लेकिन वो अलग-अलग सदन का हिस्सा होंगे. आज जहां रंजीत रंजन दमदार राजनेता के साथ अच्छी पत्नी व मां भी हैं, वहीं दूसरी ओर बिहार की राजनीति में पप्पू यादव का कद काफी बड़ा है लोगों में उनकी काफी लोकप्रियता है.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी
वहीं अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी जहां एक साथ फिल्मी दुनिया में हिट रहे, वहीं राजनीति में भी एक साथ सक्रिय रहे. एक वक्त में इनकी जोड़ी भी एक साथ संसद में रही हैं. हालांकि दोनों अलग-अलग सदन में थे. धर्मेंद्र जहां बीकानेर से चुनाव जीतकर 2004 से 2009 तक लोकसभा में थे, तो वहीं 2003 से 2009 तक हेमा मालिनी राज्यसभा की सदस्य थीं और मथुरा से लगातार तीसरी बार अभिनेत्री हेमा मालिनी चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं हैं.