Home वाराणसी विकास के पथ पर अग्रसर काशी : सिगरा स्टेडियम से 5 वंदे भारत ट्रेनों तक, साल 2024 में वाराणसी को मिली करोड़ों योजनाओं की सौगात

विकास के पथ पर अग्रसर काशी : सिगरा स्टेडियम से 5 वंदे भारत ट्रेनों तक, साल 2024 में वाराणसी को मिली करोड़ों योजनाओं की सौगात

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में हर दिन विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। पीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, परिवहन और पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर प्रगति हो रही है। वर्ष 2024 में वाराणसी को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिलि, जिसने शहर के स्वरूप को पूरी तरह से बदल दिया। आइए नजर डालते हैं उन योजनाओं पर, जिनका लाभ इस वर्ष काशीवासियों को प्राप्त हुआ।

Ad Image
Ad Image

महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू

डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम

सिगरा में 380.13 करोड़ रुपये की लागत से बने डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के उद्घाटन के साथ पूर्वांचल के युवा खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं और उत्कृष्ट मंच का लाभ मिला।

Ad Image

दुग्ध प्रसंस्करण इकाई और कचरा प्रबंधन

Ad Image

करखियावं में 622 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित दुग्ध प्रसंस्करण इकाई ने आसपास के जिलों में डेयरी व्यवसाय से जुड़े लोगों को बड़ी सहूलियत दी। साथ ही, कचरे से चारकोल बनाने वाले प्लांट की शुरुआत ने पर्यावरण प्रबंधन में एक बड़ा कदम उठाया।

Ad Image
Ad Image

गेमिंग ज़ोन:

ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे गेमिंग जोन का शुभारंभ किया गया।

Ad Image
Ad Image

व्यापारियों और वेंडर्स को सहारा

टाउनहाल क्षेत्र में गुमटियों में व्यापार करने वाले छोटे दुकानदारों को स्थायी दुकानें प्रदान की गईं। वहीं, सारनाथ में प्रो-पुअर योजना के तहत वेंडर्स को आधुनिक कार्ट उपलब्ध कराए गए, जिससे उनकी आजीविका में सुधार हुआ।

Ad Image

स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार

नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला

वाराणसी को 2024 में 400 बेड का नया मेडिकल कॉलेज मिला, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई। कॉलेज संचालन के लिए एमओयू की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधाओं की शुरुआत हुई, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ।

स्वास्थ्य सेवाओं में नई पहल

  • सरकारी अस्पतालों में जांच के लिए नई मशीनें लगाई गईं। अब खून की जांच रिपोर्ट मरीजों को मोबाइल पर मिल रही है।
  • शंकरा नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन से पूर्वांचल और आसपास के राज्यों के मरीजों को नेत्र-सेवाओं का लाभ मिला।
  • बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में 150 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने का काम शुरू हुआ।
  • बुजुर्ग मरीजों के लिए 200 बेड का जीरियाट्रिक सेंटर तैयार हो रहा है।

डायलिसिस और ब्लड बैंक सुविधाएं

  • चौकाघाट और दुर्गाकुंड स्थित शहरी सीएचसी में 6-6 बेड के डायलिसिस सेंटर शुरू हुए।
  • कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में नई एफेरेसिस मशीन लगाई गई, जिससे डेंगू मरीजों को सिंगल डोनर प्लेटलेट आसानी से मिल सके।

परिवहन क्षेत्र में सुधार: वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत

वाराणसी को 2024 में 5 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली:

  1. आगरा से वाराणसी
  2. वाराणसी से नई दिल्ली
  3. वाराणसी से देवघर
  4. वाराणसी से रांची
  5. पटना से लखनऊ (वाया वाराणसी)

इसके अलावा, वाराणसी से मेरठ के लिए ट्रेन को हरी झंडी मिल चुकी है। इन ट्रेनों से यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में राहत मिली।

आने वाले वर्षों की संभावनाएं

2024 में स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार की कई योजनाएं पूरी हुईं। आने वाले दिनों में मेडिकल कॉलेज और अन्य परियोजनाओं के शुरू होने से काशी देश के स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी पहचान और मजबूत करेगा। डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ* ने कहा कि वाराणसी में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास जारी हैं।

Social Share

You may also like

Leave a Comment