Home वाराणसी नए साल पर वाराणसी कमिश्नरेट में लागू रहेगा सेक्टर स्कीम, गंगा घाट से लेकर मंदिरों तक तय हुए ड्यूटी पॉइंट

नए साल पर वाराणसी कमिश्नरेट में लागू रहेगा सेक्टर स्कीम, गंगा घाट से लेकर मंदिरों तक तय हुए ड्यूटी पॉइंट

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। नए साल पर आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुगम यातायात और सुरक्षा को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह तैयारी कर चुकी है. कमिश्नरेट में सेक्टर स्कीम को लागू किया गया है. उम्मीद है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर करीब 7 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसके आलावा प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. जिसको लेकर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने सभी चौकी प्रभारियों और अफसरों संग बैठक की. उन्होंने पर्यटकों और श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार पर जोर दिया। कहा कि काशी जोन के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले मंदिरों पर ड्यूटी प्वॉइंट्स देख लें और आवश्यकता के मुताबिक फोर्स की डिमांड कर लें.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र को 5 सेक्टर में बांटकर 45 ड्यूटी प्वाइंट बनाये गए है. सभी पुलिकर्मियों की ड्यूटी समय से लगा दी जाएगी. एसीपी स्तर के अफसर इनकी ड्यूटियों को चेक करेंगे. मंदिर के आसपास और मंदिर परिसर में रहने वाले पुलिसकर्मी श्रद्धलुओं से उच्चकोटि का व्यवहार करें इसके निर्देश दिए गए है. इसके अलावा बाबा काल भैरव मंदिर के पास 11 ड्यूटी प्वाइंट बनाये गए है. इसके साथ ही श्री संकटमोचन मन्दिर पर 8 ड्यूटी प्वाइंट बनाये गए है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अतिआवश्यक होने पर ही मोबाइल यूज करने को कहा गया है.

Ad Image

घाटों पर होगी चौकसी

Ad Image

काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि नए वर्ष पर घाटों पर भी अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है. ऐसे में गंगा घाटों पर जल पुलिस, एनडीआरएफ और पीएसी के गोताखोर मौजूद रहेंगे. जल पुलिस गंगा में पेट्रोलिंग करेगी तो फ़ोर्स को प्रमुख चौराहों पर तैनात किया गया है ताकि हुड़दंगबाजों से निपटा जा सके. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर की रात से प्रमुख चौराहों पर चौकी प्रभारी, थानेदार तैनात रहेंगे. एसीपी क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे. वाहन चालकों का ब्रेथ एनेलाइजर से जांच की जायेगी, शराब का सेवन करके वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाई के निर्देश दिए गए है. सार्वजनिक स्थलों पर भी पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया गया है. हुड़दंगबाजों से निपटने की पूरी तयारी है.
डीसीपी ने बताया कि इस बार अस्सी घाट और नए विश्वनाथ मंदिर बीएचयू में भी पुलिस को तैनात किया गया है. किसी भी घटना-दुर्घटना की परिस्थितियों के दृष्टिगत 12 क्विक रिएक्शन टीम गठित की गई है, जो हर परिस्थिति के लिए तुरन्त तैयार रहेगी.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment