Home यूपी अखिलेश यादव ने फिर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार को घेरा, कहा – ‘9 पांटून पुल, बाकी नौ दो ग्यारह…

अखिलेश यादव ने फिर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार को घेरा, कहा – ‘9 पांटून पुल, बाकी नौ दो ग्यारह…

by Ankita Yadav
0 comments

सपा सुप्रीमो अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सवाल उठाते हुए योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने सरकार के दावों पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है।

Ad Image
Ad Image

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- भाजपा के कुशासन मॉडल का विशेष समाचार बुलेटिन, 22 में से यातायात लायक केवल 9 पांटून पुल, बाकी नौ दो ग्यारह। मतलब साल भर की क़वायद के बाद 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज यातायात योग्य बन पाये हैं अर्थात् लगभग 40% ही काम हो पाया है। अब जब इस महाआयोजन के लिए सिर्फ़ 20 दिन और बचे हैं तो बाकी बचे पुल कैसे बन पाएंगे और भीड़ का नियंत्रण और आवागमन कैसे संभव होगा। भाजपा सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले।

Ad Image

महाकुंभ की तैयारियों पर उठाए सवाल

Ad Image

अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने बिजली के खंभों पर तार नहीं होने को लेकर सवाल उठाए थे और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में बिना तार के खंभे है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने तो ‘पहले ही एक गाने में कहा था ‘बिन बिजली के खड़ा है खंभा’ भाजपा राज में ये कोई गाना-अफ़साना नहीं बल्कि शत-प्रतिशत सत्य है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment