सपा सुप्रीमो अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सवाल उठाते हुए योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने सरकार के दावों पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है।
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- भाजपा के कुशासन मॉडल का विशेष समाचार बुलेटिन, 22 में से यातायात लायक केवल 9 पांटून पुल, बाकी नौ दो ग्यारह। मतलब साल भर की क़वायद के बाद 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज यातायात योग्य बन पाये हैं अर्थात् लगभग 40% ही काम हो पाया है। अब जब इस महाआयोजन के लिए सिर्फ़ 20 दिन और बचे हैं तो बाकी बचे पुल कैसे बन पाएंगे और भीड़ का नियंत्रण और आवागमन कैसे संभव होगा। भाजपा सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले।
महाकुंभ की तैयारियों पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने बिजली के खंभों पर तार नहीं होने को लेकर सवाल उठाए थे और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में बिना तार के खंभे है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने तो ‘पहले ही एक गाने में कहा था ‘बिन बिजली के खड़ा है खंभा’ भाजपा राज में ये कोई गाना-अफ़साना नहीं बल्कि शत-प्रतिशत सत्य है।