ऋषिकेश के एक स्पा सेंटर में दो विदेशी युवतियों ने एक कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न और अभद्र हरकतों का आरोप लगाया है। पीड़िताओं ने इस घटना की शिकायत ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपित कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है।
विदेशी पर्यटक युवतियां घूमने आईं ऋषिकेश
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया के अनुसार, पीड़िताएं जर्मनी और कनाडा की निवासी हैं और इन दिनों ऋषिकेश घूमने आई हैं। जर्मनी निवासी युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार को उन्होंने और उनकी कनाडा निवासी दोस्त ने हिमालयन योग स्पा सेंटर, आईडीपीएल में स्पा अप्वाइंटमेंट लिया था।
गलत तरीके से छूने और यौन उत्पीड़न का आरोप
पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि स्पा के दौरान सेंटर का कर्मचारी, बबलू, उन्हें अनुचित तरीके से छू रहा था। उन्होंने विरोध किया तो बबलू ने इसे सामान्य बताते हुए जबरन उनके निजी अंगों को छुआ। शिकायत के अनुसार, स्पा के दौरान सेंटर में और कोई मौजूद नहीं था। आरोप यह भी है कि बबलू स्वयं अर्धनग्न अवस्था में था।
फ्री मसाज और गिफ्ट का प्रलोभन
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि बबलू ने उन्हें फ्री मसाज और गिफ्ट देने का लालच दिया। इसके साथ ही, उसने अपना मोबाइल नंबर भी देने की कोशिश की।
आरोपित कर्मचारी गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़िताओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।