32
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में रिंग रोड फेज-2 के अनंतपुर इलाके में रविवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। सब्जी से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक सवार को भी कई चोटें आई हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन तेज गति में था, जिससे संतुलन बिगड़ने के बाद यह हादसा हुआ। दुर्घटना के चलते कुछ देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस ने जल्द ही हालात सामान्य कर दिए।