1. बीएचयू में नियुक्तियों को लेकर प्रो. ओम शंकर ने कुलपति पर लगाए कई गंभीर आरोप
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के हृदय रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ओम शंकर ने हाल ही में विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन पर गंभीर आरोप लगाए, जिनमें नियुक्तियों में मनमानी, जातिगत भेदभाव और कानूनी प्रक्रियाओं के उल्लंघन की बात कही गई।
2. 11 बड़े बकाएदारों का नगर निगम ने काटा वाटर और सीवर कनेक्शन
बड़े बकाएदारों के खिलाफ नगर निगम का दूसरे दिन गुरुवार को भी अभियान चला. नगर निगम ने ग्यारह बड़े बकायेदारों का पेयजल और सीवर कनेक्शन काटा गया. सीवर और वाटर कनेक्शन काटने गई टीम को चार भवन स्वामियों ने टैक्स जमा कर दिया.
3. पार्सल में ड्रग्स होने की कोई धमकी दे तो तत्काल पुलिस से करें शिकायत
आपके द्वारा भेजे गए पार्सल में नारकोटिक्स पदार्थ/ड्रग्स है ऐसा कहकर कोई आपको धमकाए तो डरे नहीं. यदि वीडियो कॉल पर थाना, पुलिस, सीबीआई, ईडी, आईबी, ट्राई, एअरपोर्ट अथॉरिटी व कस्टम आफिसर बनकर डिजिटल अरेस्ट की बात करें तो बिल्कुल सतर्क हो जाए. पूरे देश में कही भी डिजिटल अरेस्ट या डिजिटल थाने की कोई व्यवस्था नहीं है. यह बातें पुलिस कमिश्नर (सीपी) मोहित अग्रवाल ने सर्राफा व्यवसायियों की सुरक्षा व उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से की गई बैठक के दौरान कही.
4. मोबाइल दुकान पर जीएसटी विभाग की छापेमारी
पिछले वित्तीय वर्ष से लेकर आज तक नगद जीएसटी न जमा करने की सूचना पर डिप्टी कमिश्नर जीएसटी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने लंका स्थित ओम साईं कम्युनिकेशन दुकान पर छापेमारी की. जीएसटी विभाग के टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया.
5. बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
70 वर्षीय भाजपा सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप लगाया है। सारंगी का कहना है कि राहुल गांधी के धक्के से वह गिर गए, जिससे उनके सिर में चोट आई और खून बहने लगा। इस घटना के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमलावर है और इसकी आलोचना कर रही है। इसी क्रम में वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी का प्रतीकात्मक पुतला फूंका कर विरोध प्रदर्शन किया।
6. नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी की जमानत
नाबालिग किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत नहीं मिली. विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) अजय कुमार की अदालत ने जमानियां, गाजीपुर निवासी आरोपित शिवम खरवार की जमानत अर्जी मामले की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दी. अदालत में वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व अजय पाल ने जमानत अर्जी का विरोध किया.
7.MGKVP में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने की अमित शाह का पुतला फूंकने की कोशिश
डॉ. भीमराव अंबेडकर के बयान पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच, विपक्ष का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। इसी क्रम में वाराणसी में समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने पुतला जलाने की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई।
8. गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर वाराणसी में फूटा सपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा
संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुधवार को बाबा भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान से सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गृहमंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है, वहीं समाजवादी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। इसी क्रम में गुरुवार को वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की आरती उतारकर अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में संविधान लेकर नारेबाजी की और गृहमंत्री के बयान को संविधान और अंबेडकर के सम्मान पर हमला करार दिया।
9. रामकटोरा पर युवती ने होटल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा पर एक होटल में झारखण्ड की रहने वाली 22 वर्षीय युवती अपने पुरूष मित्र के साथ विगत 5 दिनों से रुकी हुई थी। आज शाम 5 बजे के करीब दोनो में आपस मे किसी बात पर झगड़ा होने लगा और आवेश में आकर युवती होटल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई