Home वाराणसी वाराणसी: सरैया इलाके में जर्जर मकान का बारजा गिरने से युवती की मौत, बहन गंभीर रुप से घायल

वाराणसी: सरैया इलाके में जर्जर मकान का बारजा गिरने से युवती की मौत, बहन गंभीर रुप से घायल

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया इलाके में रविवार देर रात एक जर्जर मकान का बारजा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 18 वर्षीय रेशमा की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन जिकरा (16) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिकरा का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

Ad Image
Ad Image

जर्जर मकान बना हादसे का कारण

सरैया के पक्का महाल इलाके में जफर अली का पुराना मकान है, जिसकी हालत काफी खराब हो चुकी है। रविवार रात मकान के नीचे कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे। शोरगुल सुनकर जफर अली की बेटियां रेशमा और जिकरा दूसरे मंजिल के बरामदे पर आ गईं।

Ad Image
Ad Image

इसी दौरान, मकान का बारजा अचानक गिर गया। दोनों बहनें मलबे के साथ नीचे गिर गईं। परिवार और पड़ोसियों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

झगड़ालू युवक हादसे के बाद फरार

घटना के समय मकान के नीचे विवाद कर रहे युवक हादसे के बाद मौके से भाग गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि देर रात हुए झगड़े की आवाज सुनकर रेशमा और जिकरा बरामदे पर आई थीं। लोगों का मानना है कि यदि युवक झगड़ा न कर रहे होते, तो दोनों बहनें बरामदे पर नहीं आतीं और यह दुखद घटना टल सकती थी।

Ad Image
Ad Image

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग प्रशासन से इस घटना की जांच करने और जर्जर मकानों को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment