वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया इलाके में रविवार देर रात एक जर्जर मकान का बारजा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 18 वर्षीय रेशमा की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन जिकरा (16) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिकरा का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
जर्जर मकान बना हादसे का कारण
सरैया के पक्का महाल इलाके में जफर अली का पुराना मकान है, जिसकी हालत काफी खराब हो चुकी है। रविवार रात मकान के नीचे कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे। शोरगुल सुनकर जफर अली की बेटियां रेशमा और जिकरा दूसरे मंजिल के बरामदे पर आ गईं।
इसी दौरान, मकान का बारजा अचानक गिर गया। दोनों बहनें मलबे के साथ नीचे गिर गईं। परिवार और पड़ोसियों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया।
झगड़ालू युवक हादसे के बाद फरार
घटना के समय मकान के नीचे विवाद कर रहे युवक हादसे के बाद मौके से भाग गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि देर रात हुए झगड़े की आवाज सुनकर रेशमा और जिकरा बरामदे पर आई थीं। लोगों का मानना है कि यदि युवक झगड़ा न कर रहे होते, तो दोनों बहनें बरामदे पर नहीं आतीं और यह दुखद घटना टल सकती थी।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग प्रशासन से इस घटना की जांच करने और जर्जर मकानों को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।