Home यूपी UP में बढ़ते ड्रग्स और मादक पदार्थों की बिक्री पर कांग्रेस अध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र, बोले – गरीब तबका खतरे में डाल रहा भविष्य

UP में बढ़ते ड्रग्स और मादक पदार्थों की बिक्री पर कांग्रेस अध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र, बोले – गरीब तबका खतरे में डाल रहा भविष्य

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों की खुली बिक्री और उसके बढ़ते इस्तेमाल पर गंभीर चिंता जताई है. अजय राय ने इसे प्रशासनिक विफलता और पुलिस तंत्र की लापरवाही करार दिया. उनका कहना है कि राज्य का नौजवान और गरीब तबका इस नशे के जाल में फंसकर अपनी और प्रदेश के भविष्य को खतरे में डाल रहा है.

Ad Image
Ad Image

अजय राय ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि प्रदेश में नशे की चीजों की बिक्री शहरों और गांवों की गलियों तक में हो रही है, और यह जानकारी आम जनता को तो है ही लेकिन पुलिस प्रशासन को नहीं. इससे यह साफ होता है कि यह सब पुलिस की संज्ञान में हो रहा है या फिर प्रशासन ने जानबूझकर इसे नजरअंदाज किया है. अजय राय ने राज्य सरकार से तत्काल कठोर कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके और उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सके.

Ad Image
Ad Image

अजय राय ने अपने पत्र में इस मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील की और उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही इस गंभीर समस्या का समाधान करेगा.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment