वाराणसी। प्रधानमंत्री (Prime Minister) की प्रेरणा से बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को रोजगार मुहैया (Provide Employment) कराने के उद्देश्य से 4 और 5 जनवरी को राजकीय आईटीआई, करौंदी में काशी सांसद रोजगार मेला-2025 (Kashi MP Employment Fair-2025) आयोजित किया जाएगा। इस विशाल रोजगार मेला में देशभर की 300 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी।
भाग लेने वाली कंपनियां देंगी रोजगार के अवसर
रोजगार मेले में एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, मारुति सुजुकी, फ्लिपकार्ट, अमेजन, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, जेके सीमेंट, स्वीगी, होटल ताज ग्रुप सहित कई प्रमुख कंपनियां शामिल होंगी। ये कंपनियां युवाओं को ₹1,80,000 से ₹6,00,000 तक के वार्षिक पैकेज पर नौकरी देने का प्रस्ताव रखेंगी। मेले में दिव्यांगजन और महिलाओं के लिए विशेष रोजगार की व्यवस्था भी की गई है।
सीडीओ और एडीएम सिटी ने किया मेला स्थल का निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल और एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने रविवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और सुनिश्चित किया कि मेले में कोई भी असुविधा न हो, ताकि कंपनियों और उम्मीदवारों को कोई परेशानी न हो।
ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को register.kashisansadrojgarmela.com पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। अब तक 17,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस पोर्टल पर पंजीकरण करा लिया है। यह सेवा निःशुल्क है, और अगर किसी सहायता की आवश्यकता हो तो क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से संपर्क किया जा सकता है।