Home अपराध वाराणसी: सुपरवाइजर की नौकरी का झांसा देकर पान विक्रेता से 4.5 लाख और जियो का एजेंट बनकर महिला से 1.18 लाख की ठगी, मामला दर्ज

वाराणसी: सुपरवाइजर की नौकरी का झांसा देकर पान विक्रेता से 4.5 लाख और जियो का एजेंट बनकर महिला से 1.18 लाख की ठगी, मामला दर्ज

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। शहर में दिन प्रतिदिन साइबर फ्रॉड के केसेस बढ़ते जा रहे हैं, अभी हाल ही में अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला सिगरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, यहां एक पान दुकानदार राजेश कुमार चौरसिया से सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर 4.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। निराला नगर निवासी राजेश ने अवलेशपुर के बालेश्वर शर्मा और चंदौली के डेढ़गांवा निवासी प्रवीण सिंह पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

Ad Image
Ad Image

राजेश ने पुलिस को बताया कि बालेश्वर और प्रवीण ने उनके बेटे आयुष चौरसिया को सदर तहसील में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसके बदले उन्होंने 4.5 लाख रुपये की मांग की। राजेश ने करीब 25 किस्तों में यह रकम दोनों को दी। दो साल तक आश्वासन देने के बावजूद नौकरी नहीं मिली। जब राजेश ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उन्हें एक चेक दिया, लेकिन वह खाता बंद निकला। राजेश का कहना है कि दोनों आरोपी अब धमकी दे रहे हैं और अन्य लोगों को भी इसी तरह ठग चुके हैं।

Ad Image

मोबाइल बटन दबवाकर 1.18 लाख की साइबर ठगी

Ad Image

वहीं दूसरा मामला वाराणसी के मढ़वा लालपुर क्षेत्र से सामने आया है, यहां गीता भारती साइबर ठगी का शिकार हो गईं। ठगों ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर जियो कंपनी का प्रतिनिधि बनते हुए कहा कि नंबर चालू रखने के लिए “1” दबाएं। गीता ने निर्देशानुसार बटन दबाया, जिसके बाद उनके दो बैंक खातों से क्रमशः 81 हजार और 37 हजार रुपये निकाल लिए गए। लालपुर पांडेयपुर थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment