Home अपराध 2 करोड़ के गबन मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज़ बनाकर तैयार करते थे नकली दुकानदारों के नाम से बिल

2 करोड़ के गबन मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज़ बनाकर तैयार करते थे नकली दुकानदारों के नाम से बिल

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में 2 करोड़ रुपये के गबन के मामले में वांछित दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मंडुवाडीह पुलिस टीम ने की।

Ad Image
Ad Image

वादी ने 2 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज़ बनाकर नकली दुकानदारों के नाम से बिल तैयार किए और कंपनी के पैसे का गबन किया। पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने कंपनी के अधिकृत कर्मचारी होते हुए अमानत में खयानत और कूटरचना जैसे अपराध किए। इस मामले में मंडुवाडीह थाने में धारा 406, 408, 420, 467, 468, 471, 504, 506, और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Ad Image
Ad Image

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर निवासी युवराज सिंह और मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र के सरिया निवासी रंजीत सिंह उर्फ रणजीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने इन्हें गेट नंबर-4 के पास स्थित एक चाय की दुकान से पकड़ा।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक सत्यानंद यादव, हेड कांस्टेबल दयाशंकर शर्मा और कांस्टेबल धर्मवीर भारती शामिल थे। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment