वाराणसी,भदैनी मिरर। साधु को पीटते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर (Instagram Influencers) अभिषेक सिंह और उसके साथी पर गाली-गलौज की धमकी देने का आरोप लगा है. यह आरोप हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक श्रीवास्तव “गोलू” ने लगाया है. गोलू का कहना है कि जमानत मिलने के बाद रविवार रात अभिषेक सिंह ने अपने मित्र से फोन करवाकर गाली-गलौज और धमकी दी है. इस प्रकरण में उन्होंने एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र (ACP Bhelupur Dhananjay Mishra) को ज्ञापन सौंपा. एसीपी के आदेश पर भेलूपुर थाने में एनसीआर दर्ज कर ली गई है.
अभिषेक उर्फ गोलू ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि कुछ दिन पहले जूना अखाडा से संबंध रखने वाले राधेश्याम बाबा को एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने मारपीट-गाली गलौज करते हुए रील बना कर डाला गया था. उसी संबंध में हिंदू युवा वाहिनी ने अपना विरोध दर्ज कराया और इन्फ्लुएंसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोप है कि इस मामले में जमानत मिलने के बाद इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अभिषेक सिंह और उसके साथियों द्वारा गोलू से गाली गलौज और धमकी दी जा रही है. गोलू ने आरोप लगाया है कि अभिषेक और उसके दोस्त फोनकर साधु से मुकदमा उठवाने का भी दबाब बनवा रहे है.
अभिषेक उर्फ़ गोलू की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और उसके साथी अनुराग सिंह अनु के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है.