वाराणसी, भदैनी मिरर। गोमती जोन में लगातार हो रही चोरियों का सोमवार को खुलासा कर दिया गया. पुलिस ने 6 शातिर बदमाशों को परमपुर अंडर पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के आभूषण सहित घटना में इस्तेमाल होने वाली मोटर को बरामद किया है. इनकी गैंग की खासियत यह है कि वह छिनैती में मिले आभूषण और समानों को राहगीरों को बेच देते थे. यह गिरफ्तारी मिर्जामुराद और जंसा थाने की संयुक्त टीम ने किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर जंसा में एक, थाना मिर्जामुराद में तीन और रोहनिया में एक मुकदमा पंजीकृत है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरही (लोहता) निवासी साहब आलम, पिसौर (शिवपुर) निवासी गोविन्द राजभर उर्फ निरहु, महमदपुर (जंसा) निवासी रोहित पटेल, गोपीपुर (लोहता) निवासी सूरज पटेल पुत्र राम प्रकाश पटेल, गोपीपुर (लोहता) निवासी सूरज पटेल पुत्र स्व. राजेश पटेल, मंगलपुर (लोहता) निवासी कमलेश पुत्र शामिल है.
इनके पास से पुलिस ने चोरी और छिनैती के समान बेचकर मिले ₹ 8000 हजार नगद, चांदी की एक सिंगरौठा, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछिया और घटना में इस्तेमाल एक बाइक को बरामद किया है.