Home वाराणसी संकट मोचन संगीत समारोह की तीसरी निशा लोकगायिका मालिनी अवस्थी के गीतों पर झूमे श्रोता, बोली- बहुत ही सुखद अनुभूति है…

संकट मोचन संगीत समारोह की तीसरी निशा लोकगायिका मालिनी अवस्थी के गीतों पर झूमे श्रोता, बोली- बहुत ही सुखद अनुभूति है…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। 101वें संकट मोचन संगीत समारोह की तीसरी निशा प्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने अपने मधुर गीतों से श्रोताओं को खूब झुमाया.

Ad Image
Ad Image

इस अवसर पर मालिनी अवस्थी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मेरा बहुत सौभाग्य है कि इस 101वीं संगीत समारोह में मुझे आमंत्रित किया गया है. यह बिना राम की इच्छा और गुरु कृपा के नहीं होता है. संकट मोचन संगीत समारोह दरबार में होने वाला यह ऐतिहासिक उत्सव है. यहां आना बहुत ही सुखद अनुभूति है, हम सभी के लिए यह बेहद गर्व की बात है.

Ad Image
Ad Image

लोकगायिका ने आगे कहा, पहले हम यहां श्रोता बनकर आते थे, बड़े-बड़े कलाकारों को सुनते रहे और फिर कलाकार के रूप में गा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यहां कोई भेद नहीं है. उन्होंने कहा कि देशभर के कलाकारों की यह इच्छा रहती है कि वह साल भर कहीं पर भी गाए लेकिन संकट मोचन मंदिर में एक बार जरूर गाए. हम लोग बहुत पहले से ही सोचने लगते हैं कि हनुमान जी को क्या सुनाना है. इस बार के लिए हमने एक सादरा तैयार किया है. इसके अलावा काशी की विधाएं ठुमरी, दादरा और चैती की प्रस्तुति करूंगी.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

वहीं नये कलाकारों के लिए उन्होंने कहा कि, महंत जी प्राचीन कलाकारों के सम्मान के साथ-साथ नए कलाकारों को भी मंच देते हैं. इस बार संकट मोचन संगीत समारोह में अभय अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं जो काफी प्रसिद्ध संतूर वादक के रूप में उभर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगीत चला तभी है जब नए और पुराने सभी एक साथ आए और एक मंच साझा करें.

Ad Image
Ad Image

मिलिनी अवस्थी ने बताया कि जब मैंने यहां पहली बार गया था तो बड़े महंत जी यहां हुआ करते थे और मुझे जब पहली बार मौका मिला था तो राम जानकी विवाह का दिन था और मैं विवाह के गीत गाने के लिए यहां पर आई थी तब महंत जी ने मुझे आमंत्रित किया था कि आप संकट मोचन संगीत समारोह में आकर गाइए. उन्होंने कहा कि 6 दिन के इस कार्यक्रम में बड़े कलाकार छोटे कलाकारों को भी सुनते हैं यही इस महोत्सव की खासियत है.

Ad Image

मालिनी अवस्थी ने चुनाव को लेकर कहा कि हम यही कहेंगे कि आप सभी शत प्रतिशत वोट दीजिए. जितना उत्साह आईपीएल के मैच के लिए दिखाते हैं उससे ज्यादा उत्साह चुनाव के लिए दिखाइए. 5 साल का यह अवसर है. घर से 5 मिनट का वक्त जरूर निकालिए, क्योंकि चुनाव आयोग आपको कहता है कि आप बस वोट दें. मैं सभी से अपील करूंगी चाहे गर्मी हो या फिर बरसात वोट देने जरूर जाइए.

Social Share

You may also like

Leave a Comment