वाराणसी। 101वें संकट मोचन संगीत समारोह की तीसरी निशा प्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने अपने मधुर गीतों से श्रोताओं को खूब झुमाया.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad7.jpg)
इस अवसर पर मालिनी अवस्थी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मेरा बहुत सौभाग्य है कि इस 101वीं संगीत समारोह में मुझे आमंत्रित किया गया है. यह बिना राम की इच्छा और गुरु कृपा के नहीं होता है. संकट मोचन संगीत समारोह दरबार में होने वाला यह ऐतिहासिक उत्सव है. यहां आना बहुत ही सुखद अनुभूति है, हम सभी के लिए यह बेहद गर्व की बात है.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad6.jpg)
लोकगायिका ने आगे कहा, पहले हम यहां श्रोता बनकर आते थे, बड़े-बड़े कलाकारों को सुनते रहे और फिर कलाकार के रूप में गा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यहां कोई भेद नहीं है. उन्होंने कहा कि देशभर के कलाकारों की यह इच्छा रहती है कि वह साल भर कहीं पर भी गाए लेकिन संकट मोचन मंदिर में एक बार जरूर गाए. हम लोग बहुत पहले से ही सोचने लगते हैं कि हनुमान जी को क्या सुनाना है. इस बार के लिए हमने एक सादरा तैयार किया है. इसके अलावा काशी की विधाएं ठुमरी, दादरा और चैती की प्रस्तुति करूंगी.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/bhadainimirror.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad4.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad2.jpg)
वहीं नये कलाकारों के लिए उन्होंने कहा कि, महंत जी प्राचीन कलाकारों के सम्मान के साथ-साथ नए कलाकारों को भी मंच देते हैं. इस बार संकट मोचन संगीत समारोह में अभय अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं जो काफी प्रसिद्ध संतूर वादक के रूप में उभर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगीत चला तभी है जब नए और पुराने सभी एक साथ आए और एक मंच साझा करें.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad5.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad1.jpg)
मिलिनी अवस्थी ने बताया कि जब मैंने यहां पहली बार गया था तो बड़े महंत जी यहां हुआ करते थे और मुझे जब पहली बार मौका मिला था तो राम जानकी विवाह का दिन था और मैं विवाह के गीत गाने के लिए यहां पर आई थी तब महंत जी ने मुझे आमंत्रित किया था कि आप संकट मोचन संगीत समारोह में आकर गाइए. उन्होंने कहा कि 6 दिन के इस कार्यक्रम में बड़े कलाकार छोटे कलाकारों को भी सुनते हैं यही इस महोत्सव की खासियत है.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad91.jpg)
मालिनी अवस्थी ने चुनाव को लेकर कहा कि हम यही कहेंगे कि आप सभी शत प्रतिशत वोट दीजिए. जितना उत्साह आईपीएल के मैच के लिए दिखाते हैं उससे ज्यादा उत्साह चुनाव के लिए दिखाइए. 5 साल का यह अवसर है. घर से 5 मिनट का वक्त जरूर निकालिए, क्योंकि चुनाव आयोग आपको कहता है कि आप बस वोट दें. मैं सभी से अपील करूंगी चाहे गर्मी हो या फिर बरसात वोट देने जरूर जाइए.