Movie prime
Ad

लिफ्ट लगाने के लिए पैसा लेकर धोखेबाजी करने वाले पर मुकदमा

Ad

 
लिफ्ट लगाने के लिए पैसा लेकर धोखेबाजी करने वाले पर मुकदमा
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन में रहने वाले श्याम सुंदर प्रसाद अपने आशीर्वाद शॉपिंग कांप्लेक्स में लिफ्ट लगवाने के लिए महमूरगंज के दयाल एंक्लेव में जेनिथ एलिवेटर नामक फर्म के प्रोपराइटर प्रशांत कुमार शर्मा से संपर्क किया। लिफ्ट लगवाने के लिए 575000 में श्याम सुंदर ने प्रशांत से तय किया। बातचीत कंफर्म होने पर वर्ष 2022 में दो बार में श्याम सुंदर ने अपने खाते से चार लाख बीस हज़ार प्रशांत को दिया। पैसा लेने के बाद प्रशांत लिफ्ट लगाने की जगह टालमटोल करने लगा। काफी समय बीतने पर श्याम सुंदर ने अपने वकील के माध्यम से प्रशांत को नोटिस भेजा।  जिस पर प्रशांत ने अपना आर्थिक तंगी बताते हुए समान की व्यवस्था करने के लिए कहा था। सामान का सारा पैसा वापस करने के लिए प्रशांत श्याम सुंदर से बोले थे। प्रशांत की बातों में आकर श्याम सुंदर ने 3 लाख 10000 का सामान खरीद दिया। सामान आने के बाद 1 साल बाद भी लिफ्ट लगाने नहीं आया। कोर्ट के निर्देश पर श्याम सुंदर की शिकायत पर जेनिथ एलिवेटर के प्रोपराइटर प्रशांत कुमार शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB