वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर में दो बच्चों की मां से शादी करने की जिद कर 18 वर्षीय युवक गुरुवार को पानी टंकी पर चढ़कर हाई बोल्टेज ट्रामा करने लगा. शादी न होने देने पर वह जान देने की धमकी देने लगा. जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर उसे उतारा. शिवपुर थाने ले जाकर युवक को समझा-बुझाकर पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.
शिवपुर के 18 वर्षीय एक युवक के अनुसार वह अपने मुहल्ले की ही एक महिला से प्यार करता है. उस महिला के दो बच्चे हैं. महिला से मुलाकात करने पर उसके परिजन आपत्ति जताते हैं. इससे क्षुब्ध होकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और कहा कि मैं अब महिला से शादी करके ही मानूंगा. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और किसी ने 112 नंबर पर सूचना दे दी.