वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने नए साल पर 121 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई है. पुलिस आयुक्त (सीपी) मोहित अग्रवाल ने उनके गुम हुए मोबाइल फोन को वापस किया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से दर्ज हुए मोबाइल फोन की गुमशुदगी को बरामद करने का सीपी के आदेश पर डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार ने सर्विलांस टीम को यह काम सौंपा.
सर्विलांस टीम ने गुम हुए 121 मोबाइल फोन को बरामद किया. बरामद फोन की अनुमानित कीमत 24 लाख रूपये आंकी गई है. मोबाइल पाने वालों में कई ने बताया कि हमने यह उम्मीद छोड़ दी थी कि उनका फोन उन्हें वापस मिलेगा. इस दौरान उन्होंने पुलिस टीम की प्रशंसा की. पुलिस कमिश्नर ने सर्विलांस टीम के मेहनत की सराहना की.
बरामद करने वाली टीम में प्रभारी सर्विलांस निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, मुख्य आरक्षी ज्ञानेन्द्र कुमार, विवेक मणि त्रिपाठी, संतोष पासवान, दिवाकर वत्स, आरक्षी अश्विनी सिंह, प्रेम पंकज कुमार, मनीष कुमार, प्रशान्त तिवारी, बृजेश यादव शामिल रहे. आरक्षी प्रशान्त तिवारी व बृजेश कुमार यादव ने अपना विशेष योगदान दिया.