वाराणसी, भदैनी मिरर। भीम आर्मी के वाराणसी जिलाध्यक्ष के भाई की उपचार के दौरान गुरुवार को खजुरी के शुभम हॉस्पिटल में मौत हो गई. खबर मिलते ही परिजनों के साथ ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया. सूचना पर पहुंचे वरुणा जोन के अफसरों ने कैंट इंस्पेक्टर को तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने को कहा.
हिवरनपुर रामपुर (पिंडरा) निवासी भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष लवकुश ने बताया कि वह अपने भाई प्रिंस कुमार साहनी (22) को लेकर 17 दिसंबर को शुभम हास्पिटल खजुरी पहुंचे. चिकित्सकों ने सलाह दिया कि आपके भाई की तबीयत ठीक है पर अच्छे इलाज के लिए भर्ती करना पड़ेगा. लवकुश ने अपने भाई को भर्ती करा दिया. जिसका उपचार डा. के पी सिंह व डा. आशुतोष सिंह इलाज कर रहे थे.
लवकुश का कहना है कि प्रिंस का प्लेटलेट कम था, जिसके बाद 4 यूनिट प्लेटलेट की व्यवस्था की गई , फिर उसके तुरन्त बाद जांच के लिए पैसा जमा कराया गया और दवा का भी पैसा जमा कराया परन्तु मेरे भाई की तबीयत मे कोई सुधार नही हुआ. प्रिंस की तबीयत बिगड़ती चली गई, 18 दिसम्बर को लगभग 3 बजे दिन मे फिर 4 यूनिट प्लेटलेट डा. के. पी. सिंह व आशुतोष सिंह के द्वारा मंगाया गया परन्तु सही समय पर प्लेटलेट नही चढ़ा और फिर जाँच के लिए पैसा जमा कराया गया लेकिन जाच नही हुआ इन्ही सभी लापरवाही के कारण प्रिंस की मौत हुई है.
उधर, कैंट थानाध्यक्ष राजकुमार का कहना है कि परिजन मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम की मांग कर रहे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.