54
मेरठ। लिसाड़ी थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बुधवार से लापता बताए जा रहे इस परिवार के शव गुरुवार शाम उनके मकान के एक कमरे में मिले।
परिवार के सभी सदस्यों के शव मकान के एक कमरे में बेड पर और उसके अंदर रखे हुए पाए गए। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस कर रही जांच-पड़ताल
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों ने बताया कि पूरे परिवार को बुधवार से किसी ने नहीं देखा था। गुरुवार को अचानक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।