12
वाराणसी, भदैनी मिरर। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी माँ राज्यसभा सांसद जया बच्चन और बड़ी बहन श्वेता के साथ गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान अभिषेक कुर्ते और हाफ कोट में दिखाई दिए. उन्होंने सपरिवार बाबा विश्वनाथ का अभिषेक पूजन किया.
बच्चन परिवार के अर्चक चंद्रमौली उपाध्याय के नेतृत्व ने बच्चन परिवार ने बाबा का षोडशोपचार पूजन किया. गर्भगृह से बाहर निकलकर स्वर्ण शिखर को नमन किया. मंदिर के अर्चक ने पूजन के उपरांत अभिषेक के मस्तक पर त्रीपुंड लगाया.
मुख्यकार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने अंगवस्त्र, प्रसाद और रुद्राक्ष की माला बच्चन परिवार को मंदिर प्रशासन की तरफ से भेंट किया. इस दौरान एसडीएम शंभु शरण भी मौजूद रहे.