Home वाराणसी एपेक्स पैरामेडिकल के नौवें बैच के नवागंतुक छात्रों का हर्षोल्लास के साथ हुआ स्वागत

एपेक्स पैरामेडिकल के नौवें बैच के नवागंतुक छात्रों का हर्षोल्लास के साथ हुआ स्वागत

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी भदैनी मिरर। एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट द्वारा टेकनीशियन डिप्लोमा पाठ्यक्रम के क्रिटिकल-केयर एनेस्थेसीया, रेडियोथेरेपी, ओटी, डायलिसिस, सीटी, एमआरआई, एक्सरे, कार्डियोलॉजी, इमरजेंसी ट्रॉमा एवं डीएमएलटी वर्ष 2024-26 के 9वें बैच के नवागंतुक छात्रों का स्वागत समारोह जश्ने-आरंभ का आयोजन किया गया.

Ad Image
Ad Image

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या द्वारा एपेक्स की निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल, प्रधानाचार्य डॉ अवनीश सिंह एवं फैकल्टी की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर स्वागत समारोह का शुभारम्भ किया गया. छात्रों द्वारा गणेश नृत्य वंदना, स्वागत गीत, सोलो एवं ग्रुप डांस और गीत प्रस्तुत करते हुए नए छात्रों ने अपना परिचय दिया.

Ad Image
Ad Image

मुख्य अतिथि ने नव आगंतुक छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनका स्वागत किया और उन्हें उज्जवल भविष्य एवं सुदृढ़ करियर हेतु शुभकामनाए प्रदान की. समारोह में समस्त फैकल्टी ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से छात्रों के मनोबल को एक नया आयाम दिया. कार्यक्रम का संचालन सम्मलित रूप से आयुष्मान, मेहविष, शास्वत, आस्था एवं गोपाल द्वारा किया गया. एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने अपने संदेश में स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा प्रमाणित पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों में एपेक्स शीर्ष के प्रथम 10 कॉलेजों में एक है को इंगित करते हुए छात्रों को अनुशासन का अनुपालन करते हुए अपने पाठ्यक्रम को पूर्व छात्रों की भांति 100 प्रतिशत परीक्षा परिणामों के साथ पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया. 2024 बैच आकाश-अर्चना ओटी, विवेक-रिशु सीटी, आदित्य-शैल एमआरआई, विपिन-अदिति कार्डियो, किशन-ऋतु डायलिसिस, प्रियरंजन-रिया इमरजेंसीट्रॉमा, रितेश-आंशिक आरटी, मनीष-निधि डीएमएलटी, रितेश-प्रमिला एक्सरे, अनूप-अनीषा एनेस्थेसिया क्रिटिकल केयर से मिस्टर एवं मिस फ्रेशर चुने गए.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment