Home वाराणसी कड़ी सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री की हो रहा एग्जाम, 49 केंद्रों पर होगी दो पालियों में परीक्षा

कड़ी सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री की हो रहा एग्जाम, 49 केंद्रों पर होगी दो पालियों में परीक्षा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक (पीसीएस प्री) की परीक्षा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में रविवार सुबह 9:30 बजे से शुरु हो गई है. जनपद वाराणसी में 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी. परीक्षा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए मजिस्ट्रेटों और केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए गए है.

Ad Image
Ad Image

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है. पुरुष और महिला दोनों का बारीकी से जांच की जा रही है. कलावा से लेकर अंगूठी और चेन तक उतरवाया गया. लेट होने पर कई कैंडिडेट्स को प्रवेश नहीं दिया गया. जोन के डीसीपी खुद लगातार केंद्रों का चक्रमण कर रहे है. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को लापरवाही न बरतने की हिदायत दी. परीक्षा के दौरान खुफिया विभाग भी अलर्ट है.

Ad Image
Ad Image

इसके पहले शनिवार को आयोग द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि व एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने परीक्षा दौरान आने वाली समस्याओं तथा बारीकियों से अवगत कराया. उन्होंने परीक्षा दौरान सील बुकलेट के खोलने से लेकर वितरण सहित एब्सेंट कैंडिडेट के संबंध में, वेरिफिकेशन सीट भरने की प्रक्रिया, वीडियो रिकॉर्डिंग सहित अन्य सभी जानकारी देते हुए पेपर शीट पोस्ट करने तक की सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया. इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित समस्त सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment