लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। आगामी यूपी दिवस के अवसर पर, सीएम योगी 24 जनवरी को देश के सबसे बड़े ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत हर साल 1 लाख और अगले 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
युवाओं को बिना ब्याज और गारंटी के लोन देकर उद्यम स्थापित करने का मौका मिलेगा। एमएसएमई विभाग के पोर्टल msme.up.gov.in पर योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।
युवाओं को जॉब क्रिएटर बनाने की पहल
सीएम योगी ने अपने भाषणों में बार-बार यह संदेश दिया है कि यूपी के युवा ‘जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर’ बनें। इस अभियान के माध्यम से मुख्यमंत्री ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। 25,000 लाभार्थियों को पहले चरण में लोन वितरित किया जाएगा।
योजना की जानकारी के अनुसार, पोर्टल पर 600 से अधिक बिजनेस आइडियाज और 400 परियोजना रिपोर्ट फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। ये युवाओं को व्यवसाय शुरू करने और संचालित करने में मदद करेंगे।
कैसे करें आवेदन?
योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक युवाओं को निम्नलिखित पात्रता शर्तें पूरी करनी होंगी:
- न्यूनतम शिक्षा: कक्षा 8 उत्तीर्ण।
- आयु: 21 से 40 वर्ष।
- कौशल प्रशिक्षण प्राप्त।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया msme.up.gov.in के माध्यम से पूरी की जा सकती है। बैंकों द्वारा लोन स्वीकृति और वितरण भी ऑनलाइन होगा। इसके तहत ब्याज उपादान, गारंटी फीस और अन्य लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
आइडिया से गाइडेंस तक सबकुछ उपलब्ध
एमएसएमई विभाग ने योजना को प्रभावी और आसान बनाने के लिए पोर्टल पर विडियो गाइडेंस और एक्सपर्ट सलाह भी उपलब्ध कराई है। यहां एक क्लिक में व्यवसाय की स्थापना और संचालन से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं।
यूपी की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बड़ा बूस्ट
एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि यह योजना उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सीएम योगी की परिकल्पना के अनुसार, यह अभियान प्रदेश के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
योजना से जुड़ी जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए विजिट करें: msme.up.gov.in।