वाराणसी, भदैनी मिरर। एक दिसंबर की देर रात सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया चौराहे के पास प्रतिष्ठित साड़ी व्यापारी की गाड़ी रोक कर जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगने के मामले में अशोक विहार कॉलोनी थाना सारनाथ निवासी आरोपी हिमांशु यादव को पुलिस ने अंधरापुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. उस पर कुछ और धारायें बढ़ायी गई है. इसके ऊपर पूर्व में भी मामले दर्ज हैं. बाद में पुलिस ने उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गयी.
Crime News
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर जारी है अभियान जब्त किए गए 172 लाउडस्पीकर और 30 डीजे
वाराणसी, भदैनी मिरर। शादी-विवाह के सीजन में कानफाडू डीजे और लाउडस्पीकर से खासकर वृद्ध जनता को काफी दिक्कत हो रही है. इसको लेकर सत्या फाउंडेशन निरंतर अभियान चलाकर जनता को जागरूक करने के साथ ही पुलिस अफसरों को समस्या से अवगत भी करवा रहे है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को भी पुलिस ने अभियान चलाया, इस दौरान अनाधिकृत लाउडस्पीकर और डी.जे. को जब्त किया.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक लगातार चलेगा. इस अभियान में धर्मस्थलों अथवा गीत- संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/डी.जे. को कानफाड़ू स्वर में बजाये जाने से वृद्धजन, रोगियों और स्कूल-कालेज के बच्चों को होने वाली समस्याओं को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है.
नियम की अनदेखी करते हुए जो भी लाउडस्पीकर/डी. जे. मिलेंगे उसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाएंगे. इसी क्रम में सोमवार तक पुलिस ने कुल 172 अनाधिकृत लाउडस्पीकर एवं 30 अनाधिकृत डी.जे. जब्त की है. वहीं, रविवार को पहले दिन कुल 94 अनाधिकृत लाउडस्पीकर एवं 17 अनाधिकृत डी.जे. जब्त किया गया था.
लोडर चालक की हत्या के बाद दो चौकी प्रभारियों पर गिरी गाज, 5 दरोगाओं का ट्रांसफर
वाराणसी, भदैनी मिरर। खोजवा चौकी से चंद कदम की दूरी पर लोडर चालक सुरेश राजभर की हत्या के बाद डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने चौकी प्रभारी खोजवा और बजरडीहा को हटा दिया है. दोनों पुलिस चौकी पर नया प्रभारी तैनात किया गया है.
डीसीपी काशी जोन ने चौकी प्रभारी खोजवा अमित कुमार शुक्ला को हटाकर थाना चितईपुर से अटैच कर दिया है. वहीं थाना भेलूपुर पर तैनात रहे दरोगा जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी खोजवा बनाया गया है. चौकी प्रभारी बजरडीहा रहे दरोगा सौरभ कुमार को थाना चौक से अटैच कर दिया गया है. चौकी प्रभारी ब्रम्हनाल रहे विकल्प शांडिल्य को चौकी प्रभारी बजरडीहा बनाया गया है. थाना चौक पर तैनात वैभव कुमार शुक्ला को चौकी प्रभारी ब्रम्हनाल बनाया गया है
वाराणसी: बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के घर को चोरों ने खंगाला, 21 लाख का आभूषण और नगदी पार
वाराणसी, भदैनी मिरर। ठंड बढ़ने के साथ ही चोरों का आतंक शुरु हो गया है. चोरों ने जगतपुर डिग्री कॉलेज के पीछे (रोहनिया) में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर के मकान को खंगाल दिया है. चोरों ने मकान में आभूषण व नगद सहित लगभग 21 लाख रुपए की चोरी की है. सूचना पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी तथा डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम ने चोरी की घटना की जांच पड़ताल की. घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने थाने को तहरीर दे दी है.
जानकारी के अनुसार मूल रुप से बलिया के निवासी दीपनारायन सिंह बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. उन्होंने एक मकान जगतपुर पीजी कालेज के पीछे बनवाया है. जहां उनकी पत्नी और बच्चे रहते है. दीपनारायण सिंह 1 माह की छुट्टी पर 25 नवंबर को आए और 26 को अपनी पत्नी रेनू सिंह के साथ गांव चले गए. मकान में उनकी लड़की अनामिका सिंह (लबली) और लड़का दीपांशु सिंह थे. रात में खाना खाकर दोनों अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. शनिवार सुबह जब वह जगे तो देखा कि कमरे का सामान अस्त-व्यस्त है. जिस पर उन्होंने फोन कर अपनी मां को बताया. रेनू सिंह जब अपने पति के साथ घर पहुंची तो कमरों की स्थिति देख दंग रह गई.
रेनू सिंह ने बताया कि चोरों ने हार, मंगलसूत्र, चेन, मॉगटीका, नथिया, चूड़ी, अंगूठी कान की बाली व झुमका, चाँदी का पावजेब, चाँदी का पायल, बिछिया और ₹ 80 हजार नगद समेट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो नाक की 5 सोने की कील, नाक की नथुनी सोने की 3, व 500 की 16 नोट, 100 की 18 नोट, 200 की 2 नोट, 10 की एक गड्डी, 20 के 2 नोट, 10 के 4 नोट, 5 के 2 नोट व 1 व 2 रूपये के 8 सिक्के मिले. पुलिस ने पीड़ित परिवार को वापस कर दिया है. रोहनिया पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है.
वाराणसी: लोडर चालक के हत्या के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, टांग में लगी गोली, घायल
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोडर चालक सुरेश राजभर की खोजवा में गोली मारकर हत्या करने के मामले में वांछित मुख्य आरोपी का पुलिस से मुठभेड़ हो गया. शुक्रवार रात लंका थाना क्षेत्र के बजबजा कूड़ा प्लांट के पास बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस टीम ने से मुठभेड़ हुआ.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी विशाल नामक बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड हुई है. विशाल कल सुदामापुर में सुरेश राजभर की हत्या के मामले में वांछित था. पुलिस ने विशाल के दाहिने टांग में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. पुलिस ने तत्काल विशाल को अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के सुरेश राजभर को विशाल ने ही गोली मारी थी. सूत्रों की माने तो इसके ऊपर पूर्व में भी 6-7 मुकदमे दर्ज है. मुठभेड़ में घायल विशाल सोनकर पुत्र शंभू नाथ सोनकर, किरहिया, खोजवा, थाना भेलूपुर का निवासी है.
वाराणसी: दोस्तों ने ही उतारा सुरेश को मौत के घाट, नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर खोजवा में गुरुवार रात छोटा मालवाहक चलाने वाले 33 वर्षीय सुरेश राजभर की उनके घर के पास ही सिर और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके से 32 बोर के असलहे के तीन खोखे बरामद किए। हमलावरों ने युवक को घेरकर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिल्मी स्टाइल में उसे तीन गोलियां मारीं। सिर और सीने से खून बहने के बाद उसकी मौत पर चिल्लाते हुए फरार हो गए।
युवक की हत्या की सूचना कंट्रोल रूम को मिली तो पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीसीपी काशी, एसीपी भेलूपुर समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर परिजन भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और एक दूसरे से लिपटकर रोते बिलखते नजर आए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। पुलिस ने सिगरेट और शराब के लिए विवाद को मुख्य वजह माना है।
परिजनों के मुताबिक, सुरेश अक्सर काम से लौटने के बाद अपने चार-पांच दोस्तों के साथ बातचीत करते थे। गुरुवार रात भी वह उन्हीं दोस्तों के साथ बैठे थे, जब किसी बात पर कहासुनी हो गई। झगड़ा बढ़ने पर सुरेश गली की ओर भागे, लेकिन कुछ ही कदम दूर फायरिंग की आवाज सुनाई दी। लोग बाहर निकले तो सुरेश खून से लथपथ पड़े थे और उनके दोस्त मौके से गायब थे। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाने पर डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मनोज चौहान, विशाल सोनकर, कल्लू चौहान, विक्की जायसवाल, आर्यन सोनकर सतीश सोनकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि युवक के हमलावर उसी मोहल्ले के निवासी है और सुरेश के साथ रोज के साथी थी। इन लोगों से सुरेश का मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। पता चला है कि कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था। सभी हमलावरों की तलाश की जा रही है, उनके नंबर सर्विलांस पर लगाए जा रह हैं। परिजनों ने भी उन्हीं लोगों के गोली चलाने की बात कही है जो साथ में बैठे थे।
वारदात के बाद काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल के अलावा एसीपी धनंजय मिश्रा, थानाध्यक्ष विजय शुक्ला, चौकी प्रभारी बजरडीहा सौरभ तिवारी समेत क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी रही। वहीं, फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर साक्ष्य और फिंगर प्रिंट जुटाए। पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश में लगी है।
अतिक्रमण और जाम को लेकर बेपरवाह चौकी प्रभारियों का पुलिस कमिश्नर स्तर से होगा निलंबन
वाराणसी, भदैनी मिरर। जाम और अतिक्रमण को लेकर गंभीरतापूर्वक ध्यान न देने पर आदमपुर, कैंट, कोतवाली और रोहनिया के थानेदारों को गुरुवार शाम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपने कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण हटाने में रूचि न लेने वाले चौकी प्रभारियों का सीपी स्तर से निलम्बन होगा. यह भी साफ किया कि अभी ट्रैफिक सुधारने में मात्र 25 प्रतिशत कार्य हुआ है, 75 प्रतिशत और सुधार की आवश्यकता है.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सड़क आमजनमानस के आवागमन हेतु है, सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल, मलवा, वाहनों की पार्किंग, दुकान लगाने अथवा किसी के अनाधिकृत कब्जे आदि के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि सड़कों से अतिक्रमण हटाये जाने में किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाए. इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धर्म स्थलों व गीत-संगीत के कार्यकर्मों में तय मानकों से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/डीजे न बजे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टंट करने, तेज रफ्तार, बिना नम्बर, मॉडिफाइड साइलेंसर वाहनों के विरूद्ध सीज की कार्यवाही की जाए. बिना नम्बर के वाहन चलाने वालों को प्रॉपर वेरिफिकेशन के बाद ही छोड़ा जाए. ठण्ड के मौसम में चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आउटर व नए बसे कॉलोनियों में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए. चोरी व नकबजनी के अपराध में जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखें. प्रत्येक जोन में एक एसीपी रात्रि कालीन गश्त करेंगें.
गश्त के दौरान रात्रिकालीन पीकेट व गश्त ड्यूटी की चेकिंग करेंगें. सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी सीयूजी फोन पर आने वाली कॉलों को शतप्रतिशत अटेंड करें।
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के बजरडीहा में आधी रात गोली चलने से भेलूपुर पुलिस हरकत में आ गई है. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र, प्रभारी निरीक्षक विजय शुक्ला और चौकी प्रभारी खोजवा सौरभ तिवारी पहुंचे. घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार लोडर चालक सुरेश राजभर(34) को गोली मारी गईं है. हमलावरों ने सुरेश को 3 गोली मारी. चिकित्सकों के मुताबिक बदमाशों ने एक गोली जान और सिर पर मारी थी. बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचते ही चालक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने सुरेश के शव को ट्रामा सेंटर के मर्चरी रुम में रखवाया गया है. घटना के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है
जानकारी के अनुसार मृतक को 2 पुत्री और 1 पुत्र है. सुरेश राजभर के कनपटी और सीने में गोली मारी गई थी. ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर लँका थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र मौजूद है. बॉडी को मर्चरी में भेज दिया गया है. पारिवार के लोगों के अनुसार रोज के साथ उठने बैठने वाले लोंग ही वारदात को अंजाम दिए हैं.
https://x.com/Bhadaini_Mirror/status/1864742157128814975
वाराणसी। पुरानी रंजिश को लेकर कार से कुचलकर वृद्ध पर जानलेवा हमला करने के मामले आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गई. विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) रवींद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने पिंडरा, फूलपुर निवासी आरोपी गुलाब यादव को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया. अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व कृष्णा यादव इलू ने पक्ष रखा.
अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी विजय कुमार पाण्डेय ने फूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोप था कि वह 30 मार्च 2024 को अपने पिता रविन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ बाइक से एसडीएम पिंडरा के कार्यालय में गए थे. वहां से वापस लौटते समय वह लोग जैसे ही कैथोली गांव के समीप पहुंचा, तभी पीछे से आ रही इंडिगो कार ने उसके पिता की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पिता-पुत्र दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान कार चला रहे अरुण कुमार दूबे, उसके पुत्र आशुतोष एवं अश्वनी दूबे उसे और उसके पिता को गालियां देते हुए पुनः जान से मारने की नियत से कार को पीछे करके बाइक पर चढ़ाकर उसे घिसते हुए लेकर भागने लगे. इस पर गांव वालों ने शोर मचाया तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले. अदालत ने पत्रावली के अवलोकन के बाद आरोपी को जमानत दे दी.
वाराणसी: जानलेवा हमले के मामले में आरोपी को मिली जमानत @varanasipolice @AvanindrSingh @avanindra43 @DcpGomti @Anujyad12667615 #Varanasi https://t.co/kKq4L3Sn9K
— Bhadaini Mirror (@Bhadaini_Mirror) December 5, 2024
वाराणसी: ट्रक में भिड़ने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, बारात से लौटते समय हुआ हादसा
आदर्श उपाध्याय/मिर्जामुराद
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद के पास बुधवार की देर रात हाईवे पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में टकराने से बाइक सवार दीपक विश्वकर्मा (27) व दीपक गुप्ता (25) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया हैं.
भदोही जिले के चौरी थानांतर्गत रमईपुर (ममहर बाजार) निवासी धर्मराज विश्वकर्मा का पुत्र दीपक विश्वकर्मा पड़ोसी नन्दलाल गुप्ता के पुत्र दीपक गुप्ता संग बाइक पर सवार होकर बरात में शामिल होने राजातालाब आए था. दोनों युवक वापस घर लौट रहे थे कि मिर्जामुराद कस्बा के निकट हाईवे पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों युवकों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक दीपक विश्वकर्मा को एक वर्ष का एक मासूम पुत्र हैं. पत्नी मोनी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.