Home वाराणसी पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर जारी है अभियान जब्त किए गए 172 लाउडस्पीकर और 30 डीजे

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर जारी है अभियान जब्त किए गए 172 लाउडस्पीकर और 30 डीजे

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। शादी-विवाह के सीजन में कानफाडू डीजे और लाउडस्पीकर से खासकर वृद्ध जनता को काफी दिक्कत हो रही है. इसको लेकर सत्या फाउंडेशन निरंतर अभियान चलाकर जनता को जागरूक करने के साथ ही पुलिस अफसरों को समस्या से अवगत भी करवा रहे है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को भी पुलिस ने अभियान चलाया, इस दौरान अनाधिकृत लाउडस्पीकर और डी.जे. को जब्त किया.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक लगातार चलेगा. इस अभियान में धर्मस्थलों अथवा गीत- संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/डी.जे. को कानफाड़ू स्वर में बजाये जाने से वृद्धजन, रोगियों और स्कूल-कालेज के बच्चों को होने वाली समस्याओं को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है.

Ad Image
Ad Image

नियम की अनदेखी करते हुए जो भी लाउडस्पीकर/डी. जे. मिलेंगे उसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाएंगे. इसी क्रम में सोमवार तक पुलिस ने कुल 172 अनाधिकृत लाउडस्पीकर एवं 30 अनाधिकृत डी.जे. जब्त की है. वहीं, रविवार को पहले दिन कुल 94 अनाधिकृत लाउडस्पीकर एवं 17 अनाधिकृत डी.जे. जब्त किया गया था.

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment