Home वाराणसी वाराणसी: बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के घर को चोरों ने खंगाला, 21 लाख का आभूषण और नगदी पार

वाराणसी: बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के घर को चोरों ने खंगाला, 21 लाख का आभूषण और नगदी पार

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। ठंड बढ़ने के साथ ही चोरों का आतंक शुरु हो गया है. चोरों ने जगतपुर डिग्री कॉलेज के पीछे (रोहनिया) में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर के मकान को खंगाल दिया है. चोरों ने मकान में आभूषण व नगद सहित लगभग 21 लाख रुपए की चोरी की है. सूचना पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी तथा डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम ने चोरी की घटना की जांच पड़ताल की. घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने थाने को तहरीर दे दी है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार मूल रुप से बलिया के निवासी दीपनारायन सिंह बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. उन्होंने एक मकान जगतपुर पीजी कालेज के पीछे बनवाया है. जहां उनकी पत्नी और बच्चे रहते है. दीपनारायण सिंह 1 माह की छुट्टी पर 25 नवंबर को आए और 26 को अपनी पत्नी रेनू सिंह के साथ गांव चले गए. मकान में उनकी लड़की अनामिका सिंह (लबली) और लड़का दीपांशु सिंह थे. रात में खाना खाकर दोनों अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. शनिवार सुबह जब वह जगे तो देखा कि कमरे का सामान अस्त-व्यस्त है. जिस पर उन्होंने फोन कर अपनी मां को बताया. रेनू सिंह जब अपने पति के साथ घर पहुंची तो कमरों की स्थिति देख दंग रह गई.

Ad Image
Ad Image

रेनू सिंह ने बताया कि चोरों ने हार, मंगलसूत्र, चेन, मॉगटीका, नथिया, चूड़ी, अंगूठी कान की बाली व झुमका, चाँदी का पावजेब, चाँदी का पायल, बिछिया और ₹ 80 हजार नगद समेट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो नाक की 5 सोने की कील, नाक की नथुनी सोने की 3, व 500 की 16 नोट, 100 की 18 नोट, 200 की 2 नोट, 10 की एक गड्‌डी, 20 के 2 नोट, 10 के 4 नोट, 5 के 2 नोट व 1 व 2 रूपये के 8 सिक्के मिले. पुलिस ने पीड़ित परिवार को वापस कर दिया है. रोहनिया पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment