Home अपराध साड़ी कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले को मिली जमानत

साड़ी कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले को मिली जमानत

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। एक दिसंबर की देर रात सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया चौराहे के पास प्रतिष्ठित साड़ी व्यापारी की गाड़ी रोक कर जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगने के मामले में अशोक विहार कॉलोनी थाना सारनाथ निवासी आरोपी हिमांशु यादव को पुलिस ने अंधरापुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. उस पर कुछ और धारायें बढ़ायी गई है. इसके ऊपर पूर्व में भी मामले दर्ज हैं. बाद में पुलिस ने उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गयी.

Ad Image
Ad Image

इस घटना की रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर साड़ी व्यापारी की तहरीर पर सोना तालाब निवासी ट्रांसपोर्टर भाला यादव के पुत्र हिमांशु यादव सहित अज्ञात के खिलाफ सिगरा पुलिस ने रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. पिछले कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस बीच बुधवार को उसे अंधरापुल के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment