Home वाराणसी वाराणसी कमिश्नरेट के ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसा इनामिया बदमाश, पुलिस की गोली से हुआ लंगड़ा

वाराणसी कमिश्नरेट के ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसा इनामिया बदमाश, पुलिस की गोली से हुआ लंगड़ा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चल रही चेकिंग के दौरान एक बदमाश से पुलिस की शनिवार शाम मुठभेड़ हो गई. लंका पुलिस और बदमाश के बीच चली ताबड़तोड़ गोली में बदमाश पुलिस का चक्रव्यूह भेद पाने में असफल रहा. पुलिस ने बदमाश के पास से एक रेसर गाड़ी और देशी तमंचा बरामद किया है. सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी पहुंचे. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार लंका पुलिस लौटूबीर पुलिस के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. बिना नंबर प्लेट के वाहन की चेकिंग के दौरान एक लाल रंग की बाइक बिना नंबर प्लेट की आती दिखी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुका. पुलिस ने ललकारा तो वह पुलिस पर फायर झोंकते हुए सर्विस लेन पर उतर आया. जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग झोंक दिया.

Ad Image
Ad Image

पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह बाइक समेत उलट गया. पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो वह 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश विनय यादव निकला. इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने इसकी सूचना अफसरों को देने के साथ ही घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है. एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के ऊपर यूपी के देवरिया, जौनपुर, सुल्तानपुर और वाराणसी में कुल 11 मुकदमें दर्ज है. जिसमें हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, गौकशी, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के मुकदमें शामिल है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment