वाराणसी जिला चिकित्सालय के CMS का तबादला, 5 डॉक्टरों का भी ट्रांसफर
पंडित दीन दयाल जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. दिग्विजय सिंह का स्थानांतरण कर उन्हें लखनऊ स्थित स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी जगह पर अंबेडकरनगर के जिला अस्पताल में सीएमएस के पद पर कार्यरत डॉ. बृजेश कुमार को वाराणसी जिला चिकित्सालय का नया सीएमएस बनाया गया है। इसके अलावा 5 डाक्टरों का भी ट्रांसफर किया गया है।


प्रयागराज से आ रही रोडवेज बस ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत
प्रयागराज से यात्रियों को लेकर निकली रोडवेज बस लहरतारा (मंडुवाडीह) के समीप एक पेड़ से टकरा गई. बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. बस की टक्कर से पेड़ धराशाही हो गया. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी गोमती चंद्रकांत मीणा, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, मंडुवाडीह इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय, लहरतारा चौकी प्रभारी पहुंच मामले की जांच के साथ ही बाधित यातायात को सुचारू करवाया. वहीं, चालक को बेहोशी के हालत में अस्पताल भिजवाया गया.

आर्मी शूटिंग एरिया के पास महिला को गोली लगी, बाउंड्री वॉल के सेक रही थी धूप

शनिवार को आर्मी शूटिंग एरिया के पास एक हादसा हो गया, जब अभ्यास के दौरान एक जवान की गोली लक्ष्य से भटककर रेंज की बाउंड्री से बाहर चली गई। इस गोली ने बाउंड्री वॉल के पास धूप सेंक रही एक महिला को घायल कर दिया। शिवपुर की रहने वाली चांदनी भारद्वाज (27), जो दिनेश भारद्वाज की पत्नी हैं, शनिवार सुबह आर्मी बाउंड्री वॉल के पास धूप सेक रही थीं। उसी समय कादीपुर खुर्द जंगल में सेना के जवान फायरिंग अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान, एक जवान का निशाना चूक गया और गोली कैंपस की बाउंड्री से बाहर निकलकर चांदनी के दाएं कंधे पर जा लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गंभीर हालत में दीन दयाल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया और उपचार शुरू कर दिया। चांदनी की हालत फिलहाल स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन और करीबी लोग अस्पताल पहुंच गए।



नमो घाट पर 24 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा यूपी दिवस, तैयारियों को लेकर सीडीओ ने अफसरों संग की समीक्षा बैठक
आगामी 25 जनवरी को नमो घाट पर भव्य रूप से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। वहीं, 24 जनवरी को नमो घाट पर ही यूपी दिवस पूरे सम्मान और भव्यता के साथ आयोजित होगा। इस संबंध में शनिवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।


BHU गेट की नई तस्वीर पर छिड़ी बहस: कर्मचारियों से लेकर छात्रों की तीखी प्रतिक्रिया
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के मुख्यद्वार की तस्वीर लाखों मानस पुत्रों के लिए एक धरोहर जैसी है. पिछले दिनों काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कर्मचारी बीरम चौरसिया ने फेसबुक पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट डाला. उन्होंने एक तस्वीर जिसमें मुख्यद्वार की शोभा सर सुंदरलाल चिकित्सालय में बने बिल्डिंग से खराब हो रही है साझा कर लिखा कि- उस इंजीनियर को 1000 तोपों की सलामी जिसके कारण #BHU गेट की शोभा में चार चांद लग गया. जिसके बाद लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है. कोई कुलपति, आईएमएस डायरेक्टर को तो कोई हेड और डीन को जिम्मेदार बता रहा है.

बनारस बार के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण संपन्न
बनारस बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव ने बार के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण दिलाने के बाद अपने संबोधन में कहा कि आज के परिवेश में एक गीत की चार पंक्तियाँ. चलती रहे जिंदगी तुम भी चलो हम भी चले, ना जमीं न असामा हम एक टीम के सदस्य हैं।
आश्रम पद्धति स्कूल में दलित छात्र की गैर इरादतन हत्या के मामले में दो सहायक अध्यापक दोषमुक्त
20 वर्ष पूर्व आश्रम पद्धति स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ने वाले दलित लड़के की हुई गैर इरादतन हत्या के मामले में दो सहायक अधीक्षक व एक कर्मी को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। विशेष न्यायधीश (एससी/एसटी एक्ट) देवकांत शुक्ला की अदालत ने मुकदमे के विचारण के बाद आरोप सिद्ध न होने पर आश्रम के दो सहायक अधीक्षक राजाराम यादव और कंपाउंडर रामलाल कुर्मी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा।
वाराणसी के मैदागिन क्षेत्र में नई पार्किंग की प्लानिंग, जाम से मिलेगी राहत
वाराणसी, भदैनी मिरर। मैदागिन क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए नगर निगम ने एक नई पार्किंग बनाने की योजना तैयार की है। इस पहल के तहत, क्षेत्र में उपलब्ध जमीनों के मालिकों से बातचीत की जा रही है। यदि सबकुछ योजना के अनुसार हुआ, तो टाउनहॉल पार्किंग के फुल होने पर लोगों को एक वैकल्पिक पार्किंग की सुविधा मिलेगी।
वाराणसी : ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का लालच देकर लाखों की ठगी
शहर में साइबर क्राइम मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, रोज अलग – अलग क्षेत्रों से ठगी का मामला सामने आ रहा है। अभी हाल ही में तीन थाना क्षेत्रों से साइबर फ्रॉड का मामला प्रकाश में आया है। पहला ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने का लालच देकर आनंदपुरी कॉलोनी, पहड़िया निवासी अखिलेश कुमार पांडेय से 80 लाख रुपये की ठगी की गई है। अखिलेश की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साइबर ठगों ने विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं। अखिलेश पहले विदेश में नौकरी कर चुके हैं और फिलहाल अपने घर पर हैं।
BHU : 137 पीजी कोर्स के लिए 5500 सीटों पर होगा एडमिशन, एनटीए ने जारी की कोर्स डिटेल्स
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पोस्ट ग्रेजुएशन के 137 कोर्स के लिए इस बार 5500 सीटों पर प्रवेश होंगे। इसमें बीएचयू के चारों संबद्ध कॉलेजों के एडमिशन डेटा को भी शामिल किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कोर्स के नाम, टेस्ट पेपर कोड और योग्यता से जुड़ी डिटेल्स जारी कर दी हैं।