Home वाराणसी MGKVP के छात्रों का चाइनीज मांझे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन : निकाला विरोध मार्च, की सख्त मांग की कार्रवाई

MGKVP के छात्रों का चाइनीज मांझे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन : निकाला विरोध मार्च, की सख्त मांग की कार्रवाई

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी आशुतोष तिवारी हर्षित के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने शनिवार को चाइनीज मांझे के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। छात्रों ने मांझे और पतंग को सार्वजनिक रूप से जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने चाइना सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की।

Ad Image
Ad Image

आशुतोष तिवारी ने कहा कि 2017 में ही भारत सरकार ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया था और उत्तर प्रदेश सरकार भी इस पर सख्त है। इसके बावजूद वाराणसी जैसे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गली-मोहल्लों और दुकानों पर यह आसानी से उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया, “यह मांझा आखिर आ कहां से रहा है? इसके पीछे कौन लोग हैं? इन पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।”

Ad Image

चाइनीज मांझे से बढ़ता हादसों का खतरा

Ad Image

आशुतोष तिवारी ने चिंता जताते हुए कहा कि चाइनीज मांझे की वजह से वाराणसी में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2017 से अब तक इस मांझे के कारण सैकड़ों जानें जा चुकी हैं। हाल ही में कई छात्र-छात्राओं और राहगीरों को मांझे की वजह से गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से कई की गर्दन तक कट चुकी है।

Ad Image
Ad Image

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से एक सप्ताह के भीतर चाइनीज मांझा बेचने वाली दुकानों को सील करने की मांग की। आशुतोष तिवारी ने कहा, “अगर अब किसी युवा की जान मांझे की वजह से जाती है, तो जहां भी यह मांझा मिलेगा, उसे आग के हवाले कर दिया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”

Ad Image
Ad Image

युवाओं से की जागरूकता की अपील

आशुतोष तिवारी ने युवाओं से अपील की कि वे चाइनीज मांझे का बहिष्कार करें और दूसरों को भी इसके खतरों के प्रति जागरूक करें। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सुजल पाण्डेय, नयन राय, अभिषेक दुबे, सचिन यादव, गौरव, आकाश सिंह, शिवाकांत पाण्डेय, विशाल चौबे, और ओजस आनंद सहित कई छात्र शामिल रहे।

Ad Image

छात्रों का कहना है कि चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन को और सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की निष्क्रियता के चलते यह जानलेवा मांझा खुलेआम बिक रहा है।

छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन जल्द ही कार्रवाई नहीं करता है, तो वे खुद इसे जलाकर नष्ट करेंगे और इसका जिम्मा प्रशासन पर होगा।

Social Share

You may also like

Leave a Comment