29
वाराणसी। मुंबई से वाराणसी घूमने आई आशा पाटिल की छोटी बच्ची अक्षरा गोदौलिया क्षेत्र में भारी भीड़ के बीच गुम हो गई। बच्ची के खोने बाद बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस की तत्परता से बच्ची मिली
घटना की सूचना मिलते ही मदनपुरा चौकी प्रभारी अजितेश चौधरी और उप निरीक्षक इमरान अंसारी ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत खोजबीन शुरू की। पुलिस ने कुछ ही देर में बच्ची अक्षरा को ढूंढ निकाला और उसे सुरक्षित उसकी मां सौंपा।
मां ने जताया पुलिस का आभार
अपनी बच्ची को सकुशल पाकर आशा पाटिल ने राहत की सांस ली और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “पुलिस ने जिस तत्परता से मेरी बेटी को ढूंढ निकाला, उसके लिए मैं आभारी हूं।