वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (मुख्यालय एवं अपराध) डा. के. एजिलरसन सोमवार को औचक थाना बड़ागांव जा पहुंचे. जेसीपी के पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मी अपनी वर्दी और टोपी सही करने लगे. इस दौरान थानेदार से लेकर चौकी प्रभारियों की सांसे टंगी रही.
निरीक्षण के दौरान जेसीपी ने थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात, मेस, बैरक की गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना अभिलेखों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि हर हाल में फरियादी थाने स्तर पर ही संतुष्ट हो. इस दौरान तैनात महिला पुलिसकर्मियों से ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) ने फीडबैक लिया.
जेसीपी ने थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों के व्यवस्थापना का निरीक्षण किया. पूछा रात्रि में गश्त और पिकेट पर कितने प्रतिशत पुलिसकर्मी तैनात किए जाते है? इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों को फील्ड ड्यूटी चाहे गश्त या पिकेट में तैनात करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी बड़ागांव समेत सभी चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक मौजूद रहें.
बता दें, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने तीनों जोन के डीसीपी को अपने थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की उपलब्धता की ऑडिट करने के निर्देश दिए है. कहा है कि रिपोर्ट देकर बताएं कि तीनों जोन के थानों में कितने पुलिसकर्मी तैनात हैं. ताकि, थानों में उपलब्ध मानव संसाधन की वास्तविक स्थिति का पता लग सके, इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक थाने में तैनात पुलिस कर्मियों में से 20 प्रतिशत रात्रिकालीन गश्त के लिए जरूर निकलें.