Home वाराणसी CP ने की अभियानों की समीक्षा: बोले- कातिल चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

CP ने की अभियानों की समीक्षा: बोले- कातिल चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में चल रहे अभियानों की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, अनाधिकृत लाउडस्पीकर हटाने, रात्रि गश्त, टॉप-10 अपराधियों पर कार्रवाई और प्रतिबंधित मांझा के खिलाफ चल रहे अभियानों पर विस्तार से चर्चा हुई। समीक्षा के दौरान प्रभावी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Ad Image
Ad Image

मुख्य दिशा-निर्देश

पुलिस आयुक्त ने चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए अभियान तेज करने के आदेश दिए गए। हर व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर निगरानी के लिए कैमरे लगवाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

Ad Image
Ad Image

बैठक में पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत सभी थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए। टॉप-10 अपराधियों की सूची हर थाने पर सार्वजनिक नोटिस बोर्ड पर लगाई जाए। माफियाओं और पेशेवर अपराधियों के आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाए।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

पुलिस आयुक्त ने कहा जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। प्रतिबंधित मांझा, माफिया, और पेशेवर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। हम कानून और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Ad Image
Ad Image

बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस ने अब तक 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15755.3 किलोग्राम (157.5 क्विंटल) प्रतिबंधित मांझा जब्त किया। 322 अनाधिकृत लाउडस्पीकर जब्त किए। अब तक 235 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। 794 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए नोटिस जारी की गई।

Ad Image

बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा और काशी, वरुणा, गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त और अपर उपायुक्त उपस्थित रहे

Social Share

You may also like

Leave a Comment