वाराणसी। काशी में स्वच्छता के नाम पर एक गंभीर विवाद सामने आया है, जहां दीवारों पर भगवान की तस्वीरें बनाई गई हैं और उन्हीं तस्वीरों के ऊपर शौचालय का निर्माण कर दिया गया है। इसके बाद, लोगों द्वारा पान और गुटका जैसे पदार्थों से इन तस्वीरों पर थूका जा रहा है, जिससे भगवान का अपमान हो रहा है।
इस घटना पर किन्नर समाज ने विरोध जताया है और सलमा किन्नर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में जल्द ठोस कदम उठाने की अपील की है। सलमा किन्नर ने कहा, “भगवान का स्थान मंदिरों, घरों और अन्य पवित्र स्थलों पर होता है, न कि गंदी जगहों पर।”
सलमा किन्नर के साथ अन्य किन्नर नेताओं जैसे ज़िशानी किन्नर, चांदनी किन्नर, पूजा किन्नर, रूबी किन्नर और अन्य समाज के लोगों ने मिलकर इस अपमानजनक स्थिति को रोकने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया। किन्नर समाज ने अपील की है कि प्रशासन इस मामले पर शीघ्र ध्यान केंद्रित करे और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।