वाराणसी, भदैनी मिरर। संवासिनी रेनू की मृत्यु से जुड़े मामले में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है। जांच के लिए अपर जिलाधिकारी (न्याय एवं प्रशासन) अमित कुमार भारतीय को नामित किया गया है।
बता दें कि रेनू की मृत्यु 10 जनवरी 2025 को शाम 5:34 बजे राजकीय लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर में उपचार के दौरान हुई थी। इस मामले की गहराई से जांच करने और सत्यता स्थापित करने के लिए मजिस्ट्रेटियल जांच शुरू की गई है।
साक्ष्य प्रस्तुत करने की अपील
अपर जिलाधिकारी (ना.आ.) अमित कुमार भारतीय ने अपील की है कि इस घटना से संबंधित किसी भी साक्ष्य, दस्तावेज़ या जानकारी रखने वाले व्यक्ति 25 जनवरी 2025 तक कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
जांच प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए आम नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोई भी संबंधित साक्ष्य या जानकारी जांच में शामिल करके मामले की गहराई से समीक्षा की जाएगी।