Home वाराणसी संवासिनी रेनू की मौत के मामले में डीएम ने दिया मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, साक्ष्य प्रस्तुत करने की अपील

संवासिनी रेनू की मौत के मामले में डीएम ने दिया मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, साक्ष्य प्रस्तुत करने की अपील

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। संवासिनी रेनू की मृत्यु से जुड़े मामले में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है। जांच के लिए अपर जिलाधिकारी (न्याय एवं प्रशासन) अमित कुमार भारतीय को नामित किया गया है।

Ad Image
Ad Image

बता दें कि रेनू की मृत्यु 10 जनवरी 2025 को शाम 5:34 बजे राजकीय लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर में उपचार के दौरान हुई थी। इस मामले की गहराई से जांच करने और सत्यता स्थापित करने के लिए मजिस्ट्रेटियल जांच शुरू की गई है।

Ad Image

साक्ष्य प्रस्तुत करने की अपील

Ad Image

अपर जिलाधिकारी (ना.आ.) अमित कुमार भारतीय ने अपील की है कि इस घटना से संबंधित किसी भी साक्ष्य, दस्तावेज़ या जानकारी रखने वाले व्यक्ति 25 जनवरी 2025 तक कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

जांच प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए आम नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोई भी संबंधित साक्ष्य या जानकारी जांच में शामिल करके मामले की गहराई से समीक्षा की जाएगी।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment