Home अपराध लंका थाने के दरोगा पर युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, हरदोई में FIR दर्ज

लंका थाने के दरोगा पर युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, हरदोई में FIR दर्ज

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी के लंका थाने में तैनात एक दरोगा पर शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। आरोप है कि युवती के गर्भवती होने पर दरोगा ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी। यह मामला सोशल मीडिया के जरिए दोनों के संपर्क में आने के बाद शुरू हुआ। अब एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली में दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

युवती ने लगाए गंभीर आरोप

28 वर्षीय युवती, जो हरदोई की एक मोहल्ले की रहने वाली है, ने बताया कि उसकी मुलाकात उप निरीक्षक आशीष कुमार यादव से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। आरोप है कि आशीष ने शादी का वादा करके कई बार अलग-अलग होटलों और परिचितों के घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए।

सगाई की खबर से टूटा भरोसा

युवती के अनुसार, 6 अक्टूबर को दरोगा आशीष की सगाई किसी दूसरी युवती से हो गई। जब पीड़िता को यह जानकारी मिली, तो उसने आशीष से बात की। इसके बाद आरोपी हरदोई में एक होटल में उससे मिला, जहां बातचीत के दौरान फिर से शोषण का आरोप लगा।

धमकी और सबूत मिटाने का आरोप

युवती ने बताया कि दरोगा ने वाराणसी बुलाकर मंदिर में शादी का भरोसा दिलाया, लेकिन वहां भी एक लॉज में बुलाकर संबंध बनाए। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे और उसके परिवार को धमकियां दीं। मोबाइल छीनकर फोटो और व्हाट्सएप चैट डिलीट कर दी। इसके अलावा, स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर शिकायत न करने का वीडियो भी जबरन बनवाया।

दरोगा आशीष कुमार यादव मूल रूप से कौशांबी जिले के पश्चिम सरीरा का निवासी है। वह 2023 बैच का सब-इंस्पेक्टर है और 13 सितंबर को लंका थाने में तैनात हुआ था। 19 नवंबर को छुट्टी पर जाने के बाद वह ड्यूटी पर नहीं लौटा। लंका थानाध्यक्ष ने उसकी अनुपस्थिति की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी थी और उसे पुलिस लाइन से संबद्ध करने की सिफारिश की थी।

सीओ सिटी हरदोई अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपी दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment