वाराणसी, भदैनी मिरर। आम दिनों में जाम के झाम में फंसने वाले शहर बनारस में इन दिनों शादी के मौसम में यातायात का अत्यधिक दबाव है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कमर कसे हुए है. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर मंगलवार पूरे दिन गलत परमिट और अवैध रूप से चल रहे ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान में 1289 ऑटो का चालान करते हुए 400 ऑटो सीज किये गये.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान में थाना लंका, जैतपुरा और रामनगर की कार्यवाही सर्वश्रेष्ठ रही. इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस ने अतिक्रमण के विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि काशी जोन 709 ऑटो का चालान हुआ जबकि 188 ऑटो सीज किए गए. वरुणा जोन में 397 ऑटो का चालान और 106 ऑटो सीज किए गए. गोमती जोन में 62 ऑटो का चालान और 27 को सीज किया गया. ट्रैफिक पुलिस ने 121 ऑटो का चालान और 79 ऑटो को सीज किया है.