Home राष्ट्रीय दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : आप और कांग्रेस गठबंधन पर केजरीवाल ने सस्पेंस किया खत्म, कहा-अपने बलबूते…

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : आप और कांग्रेस गठबंधन पर केजरीवाल ने सस्पेंस किया खत्म, कहा-अपने बलबूते…

by Ankita Yadav
0 comments

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन की चर्चाएँ इन दिनों गरमाई हुई थीं, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने इन अफवाहों का खंडन किया है। पार्टी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार का गठबंधन नहीं होगा।

Ad Image
Ad Image

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “दिल्ली में हम अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगे, और कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार का गठबंधन नहीं होगा।”

Ad Image
Ad Image

इस विषय पर पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भी कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की सारी खबरें पूरी तरह से निराधार हैं और इनका कोई आधार नहीं है। साथ ही, केजरीवाल ने यह भी भरोसा जताया कि आम आदमी पार्टी चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाएगी।

Ad Image
Ad Image

कांग्रेस-आप गठबंधन की अटकलों की शुरुआत

दरअसल, मंगलवार (10 दिसंबर) को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की अफवाहें तैरने लगी थीं। खबरों के अनुसार, दिल्ली कांग्रेस के कुछ नेता आप के साथ गठबंधन करने के पक्ष में थे। इस बीच अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे, जिससे गठबंधन की संभावनाओं को लेकर और अधिक अटकलें लगाई गईं।

Ad Image
Ad Image

गठबंधन से पहले भी किया इनकार

यह पहला मौका नहीं है जब अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज किया हो। इससे पहले भी कई बार उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातों को सिरे से नकारा था। अब एक बार फिर उन्होंने इन खबरों को निराधार बताते हुए किसी भी प्रकार के गठबंधन की संभावना को समाप्त कर दिया है।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment